इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ईशान किशन को याद आई अपनी शक्ति, RCB के खिलाफ चलाया सुदर्शन चक्र, राहत की सांस ले रहे सेलेक्टर्स
Published - 24 May 2025, 12:27 PM | Updated - 24 May 2025, 12:34 PM

Ishan Kishan: टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. उसके लिए 24 मई को दोपहर तक स्क्वाड का ऐलान किए जाने की संभावना है. लेकिन, उससे पहले बाएं हाथ के स्टार के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने फॉर्म में लौट चुके हैं.मानों जैसे उनकी शक्तियां दोबारा वापस लौट चुकी है.
शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में ईशन किशन ने बल्ले से गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. किशन ने अपनी इस धाकड़ बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि उनकी टेस्ट प्रारूप में लंबे समय के बाद वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया एक और टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान
जबरदस्त फॉर्म में हैं Ishan Kishan

टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का आईपीएल में विकराल रूप देखने को मिला है. ईशान किशन बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में दिख रहे हैं. आईपीएल में कमाल की बैटिंग की है. आरसीबी के खिलाफ नबंर-3 पर बैटिंग के लिए किशन ने गर्दा उड़ा दिया.
उन्होंने 195.83 के स्ट्राइरेट से बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. बता दें कि ईशान ने सिर्फ48 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन ठोक दिए. हालांकि, वो 6 रन से अपना दूसरा शतक पूरा करने से चूक गए.
IPL 2025 के पहले ही मैच में ठोक दिया था तूफानी शतक
ईशान किशन (Ishan Kishan) को सनराइजर्स हैदराबाद की नई जर्सी खूब रास आ रही है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काव्य मारन का दिल जीत लिया है. काव्य मारन भी मैदान पर ईशन किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को खूब इंजॉय कर रही है.
बता दें कि जब ईशान किशन ने पहले ही मैच में राजस्थान के खिलाफ 45 गेंजों में शतक बनाया था तो काव्य मारन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. यह शतक उनके बल्ले से ऐसे मौके पर आया जब वो 14-15 महीनों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकता है सिलेक्शन! इंडिया ए के लिए मिल चुका है मौका
धाकड़ बल्लेबाजी से ईशान किशन (Ishan Kishan) ने चयनकर्ताओं को सिलेक्ट करने के लिए मजबूर कर दिया है. मना जा रहा है कि इग्लैंड के खिलाफ ईशान किशन को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि ईशान ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं. किशन ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन, इस बार उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है.
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मुख्य टीम में उनका सेलेक्शन होगा या नहीं इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्हें इंडिया ए टीम में मौका मिला है. ऐसे में उनसे इस दौरे पर रवाना होने से पहले उनके बल्ले से आई 94 रन की पारी किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.