इधर संजू सैमसन के टीम छोड़ने की आई खबर, उधर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान का कर दिया ऐलान

Published - 11 Sep 2025, 05:21 PM | Updated - 11 Sep 2025, 05:30 PM

इधर Sanju Samson के टीम छोड़ने की आई खबर, उधर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान का कर दिया ऐलान

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के 19वें सीजन के शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबित संजू और फ्रेंचाइजी के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. दोनों आगामी सीजन से शुरु होने से पहले अगल हो सकते हैं. संजू खुद फ्रेंचाइजी के पीआर से नीलामी में जाने की मांग कर चुके हैं.

जिसके बाद तस्वीर साफ हो कि संजू सैमसन आगामी सीजन में आरआर (RR) के लिए कप्तानी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. ऐसे में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी ने एक खिलाड़ी नाम का कप्तान के रूप मे फाइनल कर लिया है. जिसे आगामी टूर्मामेंट में कप्तानी करते हुए देखा जाएगा. चलिए आपको बताते हैं इस प्लेयर के बारे में...

Rajasthan Royals की फ्रेंचाइजी ने किया नए कप्तान का ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के 19वें सीजन के शुरु होने में अभी समय बाकी है. हालांकि फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिलीज कर सकती है. ऐसी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है. वहीं साउथ अफ्रीका की T20 लीग SA20 का का चौथे सीजन के शुरुआत 26 दिसंबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच एमआई केप टाउन बनाम डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा.

उससे पहले रिटेंशन रिस्ट बोर्ड को सौंप दी गई हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की सिस्टर फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों (ब्योर्न फोर्टुइन, डेविड मिलर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, मुजीब उर रहमान) को रिटेन किया. जिसमें कप्तान डेविड मिलर (David Miller) का भी नाम शामिल था. जिसके बाद तस्वीर साफ हो गई हैं कि डेविड मिलर ही पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

David Miller की कप्तानी में Paarl Royals ने किया बेहतर प्रदर्शन

डेविड मिलर SA20 में पार्ल रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान पहले सीज़न से ही हैं. यानी वह जनवरी 2023 से ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी उन्होंने 23 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स Rajasthan Royals) के लिए कप्तानी की है. इस दौरान 15 मैचों में जीत और 15 मैचों ही हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि, डेविड मिलर (David Miller) अभी तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी को पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) को SA20 खिताब नहीं जीता पाए हैं. मगर उनकी कप्तानी में साल 2025 में पार्ल रॉयल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही.

बता दें कि पार्ल रॉयल्स ने 10 मुकाबल खेले. जिसमें 7 जीत और सिर्फ 3 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा और अंक तालिका में 28 पॉइट्स के साथ दूसरे पायदान पर रही. लेकिन, क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप से पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हार मिली और फाइनल में जाने का सपना टूट गया. मगर फ्रेंचाइजी ने इस बार फिर से डेविड मिलर (David Miller) को रिटेन कर भरोसा जताया है. ऐसे में मिलर की पूरी कोशिश रहेगी कि पार्ल रॉयल्स को लीग का पहला टाइटल जीतया जाए.

SA20 2025-26 : पार्ल रॉयल्स

  • शेष राशि: 0.819 मिलियन अमेरिकी डॉलर
  • मुख्य कोच: ट्रेवर पेनी
  • रिटेन: ब्योर्न फोर्टुइन, डेविड मिलर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, मुजीब उर रहमान
  • पूर्व-हस्ताक्षर: सिकंदर रजा
  • वाइल्डकार्ड: रुबिन हरमन

SA20 2025-26 का पूरा शेड्यूल यहां देखे.

दिनांकटीम-टीम मुकाबलास्थल
26 दिसंबर 2025एम.आई. केप टाउन vs डरबन सुपर जायंट्सन्यूलैंड्स, केप टाउन
27 दिसंबर 2025प्रिटोरिया कैपिटल्स vs जोबर्ग सुपर किंग्ससुपरस्पोर्ट पार्क, सेन्ट्रियन
27 दिसंबर 2025पार्ल रॉयल्स vs सनराइजर्स ईस्टर्न केपबोलैंड पार्क, पार्ल
28 दिसंबर 2025डरबन सुपर जायंट्स vs एम.आई. केप टाउनकिंग्समीड, डरबन
29 दिसंबर 2025सनराइजर्स ईस्टर्न केप vs प्रिटोरिया कैपिटल्ससेंट जॉर्ज पार्क, क्यूबेरहा
30 दिसंबर 2025डरबन सुपर जायंट्स vs जोबर्ग सुपर किंग्सकिंग्समीड, डरबन
31 दिसंबर 2025सनराइजर्स ईस्टर्न केप vs पार्ल रॉयल्ससेंट जॉर्ज पार्क, क्यूबेरहा
31 दिसंबर 2025एम.आई. केप टाउन vs पार्ल रॉयल्सन्यूलैंड्स, केप टाउन
1 जनवरी 2026जोबर्ग सुपर किंग्स vs डरबन सुपर जायंट्सवांडर्स, जोहान्सबर्ग
2 जनवरी 2026पार्ल रॉयल्स vs एम.आई. केप टाउनबोलैंड पार्क, पार्ल

SA20 2025-26 प्लेऑफ़ व फाइनल शेड्यूल

दिनांकमुकाबलाचरणस्थल
21 जनवरी 2026क्वालिफायर-1 (Qualifier 1)पहला क्वालिफायर (पहले व दूसरे स्थान की टीमों के बीच)डुर्बन (Kingsmead))
23 जनवरी 2026एलिमिनेटर (Eliminator)तीसरे व चौथे स्थान की टीमों के बीच नॉक-आउट मुकाबलासेंटियन (Centurion)
25 जनवरी 2026क्वालिफायर-2 (Qualifier 2)क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीमजोहान्सबर्ग (Wanderers Stadium)
25 जनवरी 2026फाइनल (Final)SA20 2025-26 का चैम्पियन तय करने वाला मैचकेप टाउन (Newlands Cricket Ground) (

यह भी पढ़े : सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, रोहित-विराट-धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

Paarl Royals के लिए डिवड मिलर SA20 लीग में साल 2023 से कप्तानी कर रहे हैं ?

SA20 2025-26 की 26 दिसबंर से होगी . पहला मैच एम.आई. केप टाउन vs डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा