इधर एशिया कप 2025 की टीम का हुआ चयन, उधर मात्र 22 साल के भारतीय क्रिकेटर का हो गया आकस्मिक निधन

Published - 20 Aug 2025, 02:39 PM | Updated - 20 Aug 2025, 02:48 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 का ऐलान कर दिया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को होगी, जबकि भारतीय टीम 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के मैदान पर उतरेगी।

जहां एक तरफ फैंस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड अनाउंस होने की खुशी में खुशियां मना रहे हैं तो वहीं 22 साल के भारतीय क्रिकेटर ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। खिलाड़ी के आकस्मिक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है और परिवार में भी मातम पसर गया है।

Asia Cup 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर का हुआ निधन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय चयन 19 अगस्त मंगलवार को मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय में किया गया, जहां पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ टी20 कप्तान और बीसीसीआई सचिव मौजूद रहे। मगर इसी बीच क्रिकेट जगत को हिला देने वाली खबर ने फैंस को मायूस कर दिया।

दरअसल, बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियजीत घोष ने 22 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। घोष बल्लेबाज थे और विराट कोहली को अपना आर्दश मानते थे। वह पूर्व कप्तान विराट कोहली की तरह की क्रिकेट में अपना नाम और पहचान कमाना चाहते थे, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। प्रियजीत के आकस्मिक निधन से न सिर्फ उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी दुखी हैं, बल्कि परिवार में भी मातम पसरा हुआ है। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जिम में कर रहे थे कसरत

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियजीत एक दम स्वस्थ थे और रोज की तरह की वह जिम में कसरत करने गए थे। वह मैदान पर अपने आप को फिट रखने के लिए जिम जाया करते थे। लेकिन, शायद उनको भी नहीं पता था शुक्रवार 1 अगस्त को जहां वह अपनी सेहत बनाने के लिए जा रहे हैं वहीं पर उनका निधन हो जाएगा।

घोष सुबह-सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वहीं पर उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई। घोष के असामयिक निधन से उनके दोस्तों, परिवार वालों और उनके साथ क्रिकेट खेलने वाले साथियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। जिस किसी ने भी यह खबर सुनी, तो शुरुआत में उन्हें भी इसपर यकीन नहीं हुआ, क्योंकि घोष काफी फिट खिलाड़ी थे।

भारतीय फैंस की आंखें हुई नम, टीम इंडिया के 3 दिग्गजों ने छोड़ी दुनिया, स्वर्ग लोक की करी प्राप्ति

विराट कोहली की तरह बनना चाहते थे घोष

प्रियजीत घोष पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले थे और बंगाल के लिए वह अंडर-16 लेवल पर खेल चुके थे। घोष बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह बनाने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे थे और लगातार जिम और नेट्स में पसीना बहा रहे थे।

प्रियजीत ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत जिला स्तर पर की थी। इसके बाद साल 2018-19 में बंगाल क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए कैब (बंगाल क्रिकेट संघ ) के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया था।

प्रियजीत घोष विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक थे और उनकी की तरह जिम के साथ-साथ नेट्स में कड़ा अभ्यास किया करते थे, ताकि न सिर्फ वह बंगाल की रणजी टीम में जगह बना सके बल्कि एक दिन भारतीय जर्सी पहकर देश का प्रतिनिधित्व कर सके।

Asia Cup 2025 के टीम चयन से पहले इस भारतीय दिग्गज का हुआ निधन, BCCI ने X पर पोस्ट कर शोक किया प्रकट

Tagged:

Asia Cup 2025 Priyajit Ghosh Death Priyajit Ghosh Priyajit Ghosh Bolpur
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

प्रियजीत घोष बंगाल के लिए अंडर-16 लेवल पर क्रिकेट खेल चुके थे।

जिम में वर्कआउट के दौरान 22 साल के प्रियजीत घोष को अचानक दिल का दौरा पड़ा और इससे उनकी मौत हो गई।

प्रियजीत घोष टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना आर्दश मानते थे और उनकी तरह बनना चाहते थे।