VIDEO: क्या चाहिए रे तुझे.. तू हमें दे..., ईशान किशन के जन्मदिन पर रोहित शर्मा ने उन्हीं से मांगा ऐसा गिफ्ट, हैरान रह गए लोग

Published - 19 Jul 2023, 05:20 AM

On Ishan Kishan birthday Rohit Sharma asked for a birthday gift from him video went viral

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को अक्सर एक-दूसरे के साथ मजाक-मस्ती करते हुए देखा जाता है। रोहित शर्मा कभी भी ईशान किशन की टांग खींचने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वह कई बार युवा बल्लेबाज से मजे लेते नजर आए हैं। इसी कड़ी में एक और वाकया जुड़ गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशान किशन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से खास गिफ्ट की मांग हैं।

ईशान किशन के जन्मदिन पर Rohit Sharma ने उन्हीं से ही मांग लिया गिफ्ट

ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के बीच के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं और साथ में खेले हैं। जिसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। इसलिए रोहित शर्मा अक्सर ईशान किशन के मजे लेते नजर आते हैं। वहीं, 18 जुलाई को ईशान किशन ने अभ्यास सत्र के बाद भारतीय टीम के साथ अपना 25वां जन्मदिन मनाया। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनका एक दिलचस्प वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह रोहित शर्मा से गिफ्ट मांग रहे हैं।

Rohit Sharma ने दिया ऐसा जवाब

ishan kishan

दरअसल, हुआ ये कि शेयर किए गए वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा गया कि वे ईशान किशन को कहा गिफ्ट देंगे? इसका जवाब देते हुए कप्तान ने पहले तो कहा कि इससे पूछना पड़ेगा कि इसको क्या चाहिए। फिर सारी टीम मिलकर इसको गिफ्ट देगी।

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए रोहित शर्मा ने कहा ईशान किशन अपने जन्मदिन पर शतक लगाकर टीम इंडिया को तोहफा दें। रोहित शर्मा ने जवाब दिया, "क्या चाहिए भाई? सब तो है। तुम हम लोगों को 100 रन बनाकर दो।" कप्तान का ये जवाब सुनकर ईशान किशन भी खुद ठहाके लगाने लग गए। अब रोहित शर्मा और ईशान किशन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस इसको काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया डेब्यू

Ishan Kishan

गौरतलब है कि ईशान किशन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें डोमिनिका में खेले गए पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। हालांकि, उन्हें ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने नाबाद 1 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी घोषित कर दी थी। लेकिन विकेटकीपिंग के दौरान ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वह मैच में काफी दिखाई दिए और उन्होंने दो शानदार कैच भी लपके।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत अब कभी नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी! अचानक सामने आई दिल दहला देने वाली अपडेट

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर