गुस्से ने किया बर्बाद, फिर बगावत बना करियर पर ग्रहण, अंबाती रायडू का ऐसे बिखर गया बना बनाया करियर

Published - 23 Sep 2024, 11:35 AM

Ambati Rayudu, Team India, BCCI

Ambati Rayudu: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू आज यानी 23 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। रायडू ने भारत के लिए कई मैचों में अपनी सेवाएं दी हैं। लेकिन वह कभी भी अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में नहीं रहे। बल्कि वह विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। उनका विवाद कभी मैदान पर तो कभी मैदान के बाहर बीसीसीआई के साथ रहा है, जिसकी वजह से वह दो बार रिटायर भी हुए। आइए आपको उनके जन्मदिन पर क्रिकेट से जुड़े विवादों के बारे में बताते हैं।

Ambati Rayudu का खिलाड़ियों से हुआ था झगड़ा

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने महज 16 साल की उम्र में हैदराबाद के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। इसी दौरान उनका हैदराबाद के कोच राजेश यादव से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह टीम छोड़कर आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलने चले गए थे।

रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान उनका हैदराबाद के खिलाड़ियों से झगड़ा हो गया था। हैदराबाद की तरफ से खेल रहे अर्जुन यादव ने उन पर स्टंप से हमला कर दिया था। इतना ही नहीं, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उनका हरभजन सिंह और जहीर खान से झगड़ा भी हो चुका है।

टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे रायुडू

जहीर खान और हरभजन के बाद वे विवादों में आ गए। इसी बीच 2013 में अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को टीम इंडिया के लिए कॉल आया लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। 2013 में वनडे और 2014 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रायुडू को एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टी20 में भी वे सिर्फ 6 मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 रन बनाए।

गुस्से में लिया संन्यास

दूसरी ओर, वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वे टीम से अंदर-बाहर होते रहे। 2015 वर्ल्ड कप के दौरान वे (Ambati Rayudu) भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं मिला। फिर एक-दो साल तक उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और वे टीम से बाहर रहे।

2018 के आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उन्होंने वापसी की थी। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में अपने शानदार प्रदर्शन से खुद को एक भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर स्थापित कर लिया था। लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप में उनका चयन नहीं हुआ। उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया गय। इस पर काफी हंगामा हुआ था।

बीसीसीआई से भी हुआ था विवाद

2019 के वर्ल्ड कप में चयन न होने पर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) काफी आहत हुए थे और उन्होंने गुस्से में संन्यास ले लिया था। उनका सिर्फ इंटरनेशनल मैचों में ही नहीं बल्कि बीसीसीआई से भी झगड़ा हुआ था। दरअसल बीसीसीआई के बैन के बावजूद वह इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने चले गए थे।

तब बीसीसीआई ने इस लीग को मान्यता नहीं दी थी। ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया और बोर्ड को सभी टूर्नामेंट से बैन कर दिया था। हालांकि बीसीसीआई और आईसीसी के विरोध के बीच महज 2 साल बाद ही इंडियन क्रिकेट लीग बंद हो गई और 2009 में रायडू इससे अलग हो गए. रायडू को इंडियन क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई से माफी मांगनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK: रायडू की फिफ्टी ने बचाई भारत की लाज

भारत का दूसरा अंबाती रायुडू बनकर रह गया ये खिलाड़ी, अब सिर्फ IPL के सहारे जिंदगी पड़ेगी गुजारनी

Tagged:

Ambati Rayudu Birthday team india bcci Ambati Rayudu
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.