पुलवामा अटैक की चौथी बरसी पर वीरेंद्र सहवाग ने जीता फैंस का दिल, शहीद जवानों के बच्चों की उठाई जिम्मेदारी
Published - 14 Feb 2023, 12:52 PM

Table of Contents
Pulwama Attack: आज 14 फरवरी है. आज ही के दिन 4 साल पहले यानि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर पुलवामा के पास सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला (Pulwama Attack) हुआ था जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. पूरे देश को हिला देने वाले पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
भारत ने 12 दिन के अंदर ही इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था और पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) के दोषियों को उनके घर में घुस के मारा था. पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) के चार साल बीत चुके हैं. शहीदों की याद के साए में उनके परिजनों की जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक पोस्ट साझा कर फैंस का दिल जीत लिया है.
सहवाग ने ली थी 2 बच्चों की जिम्मेदारी
पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) ने देशवासियों को हिला के रख दिया था. एक पल 40 से ज्यादा घर उजड़ गए थे. उस वक्त पूरा देश पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के साथ खड़ा था और सभी ने अपने अपने तरीके से शहीदों के परिजनों की सहायता करने की घोषणा की थी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) के दौरान शहीद हुए यूपी के इटावा के शहीद रामवकील और झारखंड के रांची के शहीद विजय के बेटे को गोद लिया था और उनके शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी उठाई थी.
सहवाग के स्कूल में पढ़ते हैं शहीदों के बच्चे
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने जिन दो बच्चों की शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी उठाई थी वे सहवाग के स्कूल "सहवाग इंटरनेशनल स्कूल" में पढ़ते हैं. शहीद रामवकील सिंह के बेटे अर्पित सिंह और शहीद विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग न सिर्फ सहवाग स्कूल में न सिर्फ आधुनिक शिक्षा ले रहे हैं बल्कि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग भी देते हैं.
सहवाग ने शेयर की तस्वीर
पुलवामा अटैक की चौथी बरसी पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ट्वीटर अकाउंट से 4 तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीर के साथ सहवाग ने लिखा है, "पुलवामा अटैक के हमारे नायकों के बेटों के जीवन में एक छोटा योगदान करने में सक्षम होने का सौभाग्य मिला है. इससे बड़ी खुशी कुछ और नहीं हो सकती." सहवाग ने अपनी ट्वीट में अर्पित सिंह और राहुल सोरेंग का नाम भी मेंशन किया है. तस्वीर में बच्चे क्रिकेट खेलते, संगीत सिखते और लैब में दिखाई दे रहे हैं. सहवाग द्वारा किया जा रहा ये कार्य लाखों लोगों को प्रेरणा देने वाला है जो देश और उसकी रक्षा करने वाले सपूतों के लिए कुछ करने का भाव रखते हैं.
Very privileged to have been able to contribute in a small way in the lives of son of our heroes of #PulwamaAttack who have been studying at @SehwagSchool
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 14, 2023
Arpit Singh s/o Shaheed Ram Vakeel &
Rahul Soreng s/o Shaheed Vijay Soreng.
Nothing can beat this happiness. V Fulfilling pic.twitter.com/MHb0Jv8pgx
अपने पिता के रास्ते पर चलना चाहते हैं बच्चे
सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले शहीद रामवकील सिंह और विजय सोरेंग के बेटे अर्पित और राहुल आगे चलकर अपने पिता के रास्ते पर चलना चाहते हैं और भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं. देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों के बच्चों की देश के प्रति सोच नई पीढ़ी के लिए काफी प्रेरणादाई है.
Tagged:
Virender Sehwag