Oman vs Nepal 17th T20I Preview in Hindi: रोमांचक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? पूरी रिपोर्ट देखें
Published - 15 Oct 2025, 01:25 PM | Updated - 15 Oct 2025, 01:26 PM

Table of Contents
Oman vs Nepal T20 WC Asia Qualifier, 2025 मैच डिटेल:
ओमान बनाम नेपाल के बीच T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर का 17वां मैच 15 अक्टूबर को Al Amerat Cricket Ground Oman में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 08:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण FAN CODE पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…
Oman vs Nepal T20 WC Asia Qualifier, 2025 मैच प्रीव्यू:
ओमान और नेपाल के बीच आज सुपर-6 का आठवां मैच खेला जाएगा। ओमान टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी मैच जीते हैं। पिछले मैच में यूएई टीम को 5 विकेट से हराकर ओमान टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में ओमान की तरफ से जितेंद्र सिंह और नदीम खान ने अच्छी बल्लेबाजी की है।
नेपाल टीम ने भी अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच जीते हैं। नेपाल सुपर-6 में दूसरे स्थान पर है। नेपाल टीम ने पिछले मैच में कुवैत को 5 रन से हराया है। इस मैच में कप्तान रोहित पौडेल ने 58 रन बनाए हैं और संदीप लामिछा ने 5 विकेट लिए हैं। दोनों टीम बराबरी की है इसलिए इस मैच में अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।
ओमान बनाम नेपाल हेड-टू-हेड: किसका रहा पलड़ा भारी?:
ओमान और नेपाल के बीच T20 फॉर्मेट में अभी तक 6 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। इन दोनों के बीच पिछला मैच त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में खेला गया था जिसमें नेपाल 56 रन से विजेता रही थी।
टीम | मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े) |
ओमान ने जीते | 3 |
नेपाल ने जीते | 3 |
Tie | 0 |
NR | 0 |
Oman vs Nepal T20 WC Asia Qualifier, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:
यह मैच ओमान में खेला जाएगा इसमें मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ओमान का मौसम आमतौर पर धूप छांव के मिश्रण वाला है इसलिए ग्राउंड थोड़ा गर्म रह सकता है। इस मैच में तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और ह्यूमिडिटी भी काफी ज्यादा रहने की उम्मीद है।
इस मैदान पर अभी तक 82 मैच खेले गए हैं और 51% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 146 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत | 51% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 49% |
पहली पारी का औसत स्कोर | 146 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 134 |
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) | 117 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 69 |
स्पिनर्स ने लिए | 48 |
ओमान बनाम नेपाल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), आर्यन बिष्ट, जितेन रामानंदी, सुफयान महमूद, नदीम खान, शाह फैसल, शकील अहमद
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सुदीप जोरा, गुलसन झा, मोहम्मद आदिल आलम, सोमपाल कामी, नंदन यादव, संदीप लामिछाने
ओमान बनाम नेपाल एशिया क्वालीफायर के लिए स्क्वाड:
ओमान: जतिंदर सिंह (c), मोहम्मद इमरान, आमिर कलीम, मेहरीन यूसुफ, मुहम्मद नदीम, सुफयान महमूद, आशीष ओडेदरा, समय श्रीवास्तव, जितेनकुमार रामानंदी, हसनैन शाह, करण सोनावले, विनायक शुक्ला, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, फैसल शाह, नदीम खान III
नेपाल: दीपेंद्र सिंह-ऐरी, आरिफ शेख, रोहित कुमार पौडेल (c), केसी करण, संदीप लामिछाने, कुशल मल्ला, सुदीप जोरा, लोकेश बाम, कुशल भुर्टेल, सोमपाल कामी, शहाब आलम, ललित राजबंशी, आसिफ-शेख, गुलसन झा, नंदन यादव
ओमान बनाम नेपाल मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
ओमान (OMN) | नेपाल (NEP) |
जतिंदर सिंह | रोहित पौडेल |
आमिर कलीम | संदीप लामिछाने |
नदीम खान | कुशल भुर्टेल |
मोहम्मद नदीम | दीपेंद्र सिंह ऐरी |
ओमान बनाम नेपाल मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:
ओमान और नेपाल दोनों टीमों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में नेपाल टीम थोड़ा आगे नजर आ रही है। नेपाल ने इस टूर्नामेंट से पहले भी T20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज को हराया था। कप्तान रोहित पौडेल अच्छी फार्म में है पिछले मैच में भी अर्धशतक लगाया है और नेपाल टीम का स्पिन अटैक भी मजबूत है।
पिछले मैच में अनुभवी स्पिनर संदीप लामिछाने ने 5 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ ओमान टीम काफी हद तक कप्तान जितेंद्र सिंह के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। इन दोनों के बीच पिछले दो मैचों में नेपाल विजेता रही है।
ओमान के जीतने की संभावना: 40%
नेपाल के जीतने की संभावना: 60%
Tagged:
ICC Men’s T20 World Cup Asia & EAP Qualifier Oman vs Nepal OMN vs NEP