Oman vs Kuwait 1st T20I Preview in Hindi: पहले मैच में कौन बनाएगा बढ़त? जानें पिच, मौसम और संभावित XI
Published - 28 Sep 2025, 03:43 PM | Updated - 28 Sep 2025, 03:44 PM

Table of Contents
Oman vs Kuwait 1st T20I, 2025 मैच डिटेल:
ओमान बनाम कुवैत के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच 29 सितंबर को Al Amerat Cricket Ground, Oman में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं दूसरे T20 मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…
Oman vs Kuwait 1st T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:
ओमान बनाम कुवैत के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच ओमान में खेला जाएगा। ओमान टीम ने हाल ही में एशिया कप में भाग लिया, लेकिन टीम को ग्रुप स्टेज पर ही तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ओमान T20 फॉर्मेट में लगातार पांच मैच हार चुकी है। दूसरी तरफ कुवैत टीम ने हांगकांग, नेपाल तथा कतर के खिलाफ T20 श्रृंखला के फाइनल मैच में नेपाल को तीन रन से हराया है।
कुवैत ने अपने पिछले पांच में से तीन मैच जीते हैं। ओमान इस मैच में जीत दर्ज करके वापसी करना चाहेगी। कुवैत की कोशिश इस श्रृंखला में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुएजीत दर्ज करने के ऊपर रहेगी।
ओमान बनाम कुवैत हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:
ओमान और कुवैत के बीच अभी तक T20 फॉर्मेट में तीन मैच खेले गए हैं जिसमें ओमान में दो मैच जीते हैं और कुवैत ने एक मैच जीता है।
टीम | मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े) |
ओमान ने जीते | 2 |
कुवैत ने जीते | 1 |
Tie | 0 |
NR | 0 |
Oman vs Kuwait 1st T20I, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:
ओमान का कुवैत के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम ओमान में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश होने की संभावना काफी कम है।
इस मैदान पर अभी तक 68 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53% मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत | 53% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 47% |
पहली पारी का औसत स्कोर | 148 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 135 |
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) | 108 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 66 |
स्पिनर्स ने लिए | 42 |
ओमान बनाम कुवैत मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
ओमान: जतिंदर सिंह (c), करण सोनावले, मोहम्मद नदीम, खालिद कैल, प्रतिक अथावले (wk), आमिर कलीम, शकील अहमद, रफिउल्लाह, मेहरान खान, आशीष ओडे़दारा, हसनैन शाह
कुवैत: मीत भावसार (wk), यासीन पटेल, उस्मान पटेल, मोहम्मद शफीक, क्लिंटो एंटो, बिलाल ताहिर, अदनान इदरीस, शिराज खान, सय्यद मोनीब, हम्माद मिर्जा, अली ज़हीर
ओमान बनाम कुवैत मैच के लिए स्क्वाड:
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), मोहम्मद नदीम, आमिर कलीम, खालिद कैल, प्रतिक अथावले (विकेटकीपर), रफिउल्लाह, शकील अहमद, मेहरान खान, आशीष ओडे़दारा, हसनैन शाह, करण सोनावले, जितेन रमणंदी, आर्यन बिष्ट
कुवैत: मीत भावसार (विकेटकीपर), मोहम्मद शफीक, यासीन पटेल, उस्मान पटेल, अदनान इदरीस, शिराज खान, बिलाल ताहिर, क्लिंटो एंटो, सय्यद मोनीब, हम्माद मिर्जा, अली ज़हीर
ओमान बनाम कुवैत मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
ओमान | कुवैत |
जतिंदर सिंह | मीत भावसार |
आमिर कलीम | बिलाल ताहिर |
मेहरान खान | अली ज़हीर |
करण सोनावले | शिराज खान |
ओमान बनाम कुवैत मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:
ओमान बनाम कुवैत पहले T20 मैच में एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। कुवैत ने हाल ही में अच्छा क्रिकेट खेला है। वही ओमान टीम एशिया कप टूर्नामेंट में पूरी तरह फ्लॉप रही है। इस पहले T20 मैच में भी कुवैत ओमान को हरा सकती है।
इन दोनों के बीच खेले गए पिछले मैच में भी कुवैत 3 विकेट से विजेता रही थी। ओमान भी एक मजबूत टीम है और वह क्वालीफायर मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके ही एशिया कब तक पहुंची है। दोनों टीमों की हालिया फॉर्म को देखते हुए कुवैत इस मैच में आगे है।
ओमान के जीतने की संभावना: 45%
कुवैत के जीतने की संभावना: 55%
Tagged:
Oman vs Kuwait OMN vs KUW 1st T20I