ICC T20 WORLD CUP 2021 की हुई धमाकेदार शुरुआत, इस टीम ने अंक तालिका के टॉप पर बनाई जगह

Published - 13 Mar 2024, 07:14 AM

ICC T20 Worldcup 2021

ICC T20 Worldcup 2021: पापुआ न्यू गिनी और ओमान (PNG vs OMAN) के बीच हुए क्वालीफ़ायर राउंड के पहले मुकाबलें के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप 2021(ICC T20 Worldcup 2021) के इस मेगा इवेंट की शुरुआत हो गयी. इस मुकाबलें में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा दिया. तो वही दूसरे मुकाबलें में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (BAN vs SCO) के बीच ग्रुप बी क्वालीफाइंग दौर का मैच खेला गया. यहाँ स्कॉटलैंड ने पलटवार करते हुए बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया.

अपने -अपने मैच जीतकर दोनों टीमों ने ICC T20 Worldcup 2021 के अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया.

ICC T20 Worldcup 2021 के पहले मुकाबलें में पापुआ न्यू गिनी की हुई शर्मनाक हार

ICC T20 Worldcup 2021

ICC T20 Worldcup 2021 के क्वालीफ़ायर राउंड के ग्रुप B के पहले मुकाबलें में पापुआ न्यू गिनी(PNG) को ओमान के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी(PNG) की शुरुआत काफी ख़राब रही. टीम ने अपने शुरुआती 2 विकेट बिना कोई रन बनाए ही गवाँ दिए. हालाँकि उसके बाद के बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 130 रनों तक पहुचाया.

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाजो को कोई मौका नहीं दिया. बिना कोई विकेट गवाँए लक्ष्य को पूरा कर लिया. अकीब इलयास(Aqib llyas) ने नाबाद 50 रन बनाये तो वही जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने केवल 42 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ ओमान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद टी-20 वर्ल्डकप में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली तीसरी टीम बन गयी.

स्कॉटलैंड ने किया पलटवार

ICC T20 Worldcup 2021

ICC T20 Worldcup 2021 में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (BAN vs SCO) के बीच ग्रुप बी क्वालीफाइंग दौर का दूसरा मैच 17 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए. ग्रीव्स ने 28 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली, जबकि मार्क वाट ने 17 बॉल में 22 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से महेदी हसन ने 3, जबकि शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 शिकार किए.

141 रनों के जवाब में बांग्लादेश की शुरुवात अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर बल्लेबाज 18 के स्कोर पर ही पवेलियन पहुँच गए. हालाँकि उसके बाद शाकिब और मुश्फिकुर रहमान के बीच में 47 रनों की अच्छी पार्टनरशिप हुई. लेकिन शकीब के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया और नियमित अंतराल पर विकेट गवाँते गये और अंत में 6 रनों से मैच हार गयी.

ओमान अंक तालिका में टॉप पर

ICC T20 Worldcup 2021

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 WorldCup 2021) का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में शुरू हो गया है. पहला राउंड 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक होगा, जिसमें 8 टीमें खेलते हुए नजर आने वाली हैं। पहले ग्रुप में आयरलैंड, श्रीलंका, नामीबिया और नीदरलैंड्स को रखा गया है। दूसरे ग्रुप में ओमान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं.

ICC T20 WorldCup 2021 में आज हुए ग्रुप B के दो मुकाबलें में पहले मुकाबलें में ओमान(OMAN) ने पापुआ न्यू गिनी(PNG) को 10 विकेट से हरा दिया. तो वही दुसरे मुकाबलें में स्कॉटलैंड ने पलटवार करते हुए बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ओमान(OMAN) और स्कॉटलैंड(Scotland) ने अंक तालिका में अपना -अपना खाता खोला. ग्रुप B के अंक तालिका में ओमान 2 अंको के साथ टॉप पर है. स्कॉटलैंड के भी इतने ही अंक है. लेकिन ओमान का नेट रन-रेट बेहतर है. तो वही ग्रुप का पहला मुकाबला कल आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा.

T20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले राउंड का पॉइंट्स टेबल:

ग्रुप ए

टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रनरेट
श्रीलंका 0 0 0 0 0
-
आयरलैंड 0 0 0 0 0
-
नीदरलैंड्स 0 0 0 0 0 -
नामीबिया 0 0 0 0
0 -

ग्रुप बी

टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रनरेट
ओमान 1 1 0 0 2 3.135
स्कॉटलैंड 1 1 0 0 2 0.300
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 -0.300
पापुआ न्यू गिनी 1 0 1 0 0 -3.135

Tagged:

ICC T20 Worldcup 2021 PNG oman BANGLADESH Scotland
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.