ओमान कप्तान जतिंदर सिंह निकले टीम इंडिया के इन 2 क्रिकेटर के फैन, बोले 'यही दोनों मेरे आइडल हैं...'
Published - 10 Sep 2025, 10:52 AM | Updated - 10 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Jatinder Singh : ओमान के कप्तान (Oman captain) जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने दो भारतीय क्रिकेट सितारों के प्रति अपनी प्रशंसा खुलकर व्यक्त की है और उन्हें अपना सच्चा आदर्श बताया है। एसोसिएट क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले जतिंदर ने खुलासा किया कि इन भारतीय खिलाड़ियों ने खेल में उनके सफर को प्रेरित किया।
उनका यह बयान भारतीय क्रिकेटरों के प्रति उनके सम्मान और आदर्शन को दर्शाता है। एक सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से ऐसी प्रशंसा पाकर भारतीय दिग्गज और प्रशंसक भी बेहद खुश हुए होंगे। आखिर जतिंदर सिंह ने किन 2 भारतीयों की तारीफ की और किन्हें अपना आदर्श बताया, इसके बारे में जानने के लिए आप भी बहुत उत्सुक होंगे।
ओमान का Asia Cup 2025 में यादगार पदार्पण
अपने इतिहास में पहली बार, Oman ने Asia Cup 2025 में जगह पक्की कर ली है। यह टीम और उसके कप्तान जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिन्होंने एसीसी प्रीमियर कप के क्वालीफिकेशन के दौरान अग्रणी भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में नेपाल (Nepal) पर जीत हासिल कर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने टीम के बढ़ते धैर्य और महत्वाकांक्षा को दर्शाया है।
जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने कहा कि अब इस भव्य मंच पर पदार्पण के लिए तैयार ओमान 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप के पहले मैच और 19 सितंबर को टीम इंडिया (Team India) के साथ एक बड़े मुकाबले के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि दोनों मैच चुनौती के साथ अपनी छाप छोड़ने का अवसर प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ें- जिस बात का डर था वही हुआ, संजू सैमसन को गंभीर ने प्लेइंग इलेवन से निकाला बाहर, अपने चहेते को दी उनकी जगह
Jatinder Singh ने की इन दो भारतीय सितारों की प्रशंसा
इस ऐतिहासिक अभियान के बीच, ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने दो उभरते भारतीय सितारों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करने का अवसर गंवाया। हाल ही में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जतिंदर ने खुलासा किया कि शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बल्लेबाजी तकनीक को वह आत्मसात करना चाहते हैं।
जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के खिलाड़ियों के बीच के अंतर पर जोर देते हुए टीम इंडिया के दोनों सितारों से उनकी मानसिकता, तैयारी और क्रियान्वयन को समझने के प्रति उत्सुक्ता जताई। उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से उनसे बात करना और यह समझना चाहूंगा कि वे अपनी योजनाओं की तैयारी और उस पर अमल कैसे करते हैं।"
इससे पहले मीडिया ने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav), अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा के प्रति जतिंदर की व्यापक प्रशंसा को भी नोट किया था, जो उनके धैर्य, अनुकूलनशीलता और क्रिकेट कौशल के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।
दूसरे खिलाड़ियों से सीखने की कला कप्तान को बनाती है अलग
जतिंदर की टिप्पणियों से पता चलता है कि ओमान जैसे सहयोगी देशों के लिए, क्रिकेट की महाशक्तियों का सामना करना सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि उनके लिए खेल कौशल के विकास एक माध्यम भी है। विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को देखना, उनसे बातचीत करना और उनसे सीखना उनके अपने व्यक्तिगत तौर पर सफलता की उड़ान को हौसला देता है।
वहीं, गिल और अभिषेक शर्मा के प्रति ओमान के कप्तान की प्रशंसा सीखने के प्रति उनके ललक और समर्पण को दर्शाता है। यह साबित करता है कि क्रिकेट प्रतियोगिता से ऊपर कहीं लोगों को जोड़ने का सशक्त जरिया भी है।
ये भी पढ़ें- UAE के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का एक दिन पहले ही हुआ खुलासा, अभिषेक, गिल, संजू, सूर्या......