"इनसे कुछ नहीं होगा..." ओमान के सामने पाकिस्तान के लिए 160 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, तो फैंस ने जमकर लिए मजे
Published - 12 Sep 2025, 10:12 PM | Updated - 12 Sep 2025, 10:16 PM

Table of Contents
PAK vs OMAN: एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला इस समय पाकिस्तान-ओमान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के पक्ष में सिक्सा गिरा, और उन्होंने बिना सोच-संकोच के बल्लेबाजी का फैसला किया। उम्मीद थी कि ग्रीन आर्मी अपने कप्तान का फैसला सही साबित करेंगे, लेकिन इसके उलट ताश के पत्तों की तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजी पवेलियन लौटने लगे।
जबकि पाकिस्तान के अगले सुपर स्टार बल्लेबाज माने जा रहे 23 साल के सैम अयूब तो अपना खाता तक नहीं खोल सके थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस यंग बल्लेबाज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जबकि इस दौरान फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAK vs OMAN) को भी ट्रोल करने से पीछे नहीं रहे। ओमान (PAK vs OMAN) के खिलाफ नौसिखिया बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं।
PAK vs OMAN: पाकिस्तानी बल्लेबाजी ने कटाई नाम
ओमान के खिलाफ पहला मुकाबला खेल रही पाकिस्तानी टीम से इस मैच में थोड़े बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पाक आर्मी ने अपने फैंस की नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक की पाकिस्तान (PAK vs OMAN) के कप्तान सलमान अली आगा और प्रारंभिक बल्लेबाज सैम अयूब तो बाकी बल्लेबाजों से दो कदम आगे रहे।
वह ओमान के खिलाफ पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। मानों वह 20 ओवर में 200 का आंकड़ा नहीं बल्कि 250 का टारगेट ओमान (PAK vs OMAN) के बल्लेबाजों को देखा चाह रहे हों, लेकिन अंत में वह गिरते पड़ते 160 का स्कोर ही छू सके।
हालांकि, पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बहुमूल्य भूमिका निभाई, लेकिन उनको छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर उठे सवाल
ओमान के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के बाद एशिया कप 2025 के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान (PAK vs OMAN) की पारी की शुरुआत करने आए सैम अयूब पहली गेंद पर ही अंधाधुन बल्ला घूमाते दिखे।
जबकि टी20आई में 18 की मामूली औसत के साथ रन बनान वाले साहिबजादा फरहान 29 गेंदों पर 29 रन ही बना सके, वह भी ओमान (PAK vs OMAN) की कमजोर गेंदबाजी के सामने। इसके अलावा टीम ने प्रोपर बल्लेबाजों की बजाय हरफनमौला खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जताया, जिसके कारण टीम को पहले ही मैच में यह खामियाजा भूगतना पड़ा।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को किया ट्रोल
ओमान के खिलाफ 20 ओवर में 160/7 रन बनाने के बाद पाकिस्तान (PAK vs OMAN) की टीम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस फैन ने यूएई के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी की इमेज को शेयर किया, जिसमें उन्होंने 4.3 ओवर में 60 रन बना लिए थे, जबकि दूसरी तरफ उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाजी की इमेज शेयर की, जिसमें वह सिर्फ 28 रन ही बना सकी थी।
वहीं, पाकिस्तान के एक फैन ने लिखा कि पाकिस्तान का धुरंधर बल्लेबाज़ (सैम अयूब) ओमान (PAK vs OMAN) के हाथों आउट हो गया, वो भी शून्य पर, उन्हें शर्म आनी चाहिए। जबकि एक पाकिस्तानी फैन ने अपने कप्तान को ट्रोल करते हुए लिखा कि सलमान अली सर इतनी जल्दी क्या थी आपको आने-जाने की।
जबकि एक फैन ने पाकिस्तान (PAK vs OMAN) के पूर्व कप्तान बाबार आजम को एशिया कप 2025 में मिस करते हुए उन्होंने ट्रोल कर दिया। जबकि इस मैच में अर्धशतक लगाने वाले मोहम्मद हरिस को ट्रोल करते हुए एक पाक फैन ने लिखा कि उसे सीधा खेलना नहीं आता, लेकिन रिवर्स स्वीप जरूर आजमाएगा। भाई, सबने देखा कि तुमने कैसी बल्लेबाजी की। ओमान के खिलाफ तुम्हें अर्धशतक बनाने में कितनी मशक्कत करनी पड़ी ।
- Golden duck for Saim Ayub.
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) September 12, 2025
- Golden duck for Salman Ali Agha.
Tanvir Ahmed: "I think, Saim Ayub will hit Jasprit Bumrah for six sixes in this Asia Cup.
Salman Agha in Press Conference: "You've to play good cricket on that particular day"#PAKvOMAN#PAKvsOMAN#AsiaCup2025 pic.twitter.com/ptjM9o3w6n
Night will be awesome if Oman wins today. You know if you know😂#PAKvsOMAN #AsiaCup2025 pic.twitter.com/0dUZHA8lrx
— Akshat (@Akshatgoel1408) September 12, 2025
I’m not saying that Pakistan won’t be able to win the match, but against such a weak team the target should have been 200-plus. You’re going to face India, and the way you’ve played here, this is not modern cricket.#PakistanCricket|#PAKvsOMAN #PAKvOMAN pic.twitter.com/WixGZL2Vlq
— BABAR🐐 (@BABAR9492) September 12, 2025
Finally Mohammad Haris is scoring runs.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) September 12, 2025
- A massive sign for Pakistan, they will need this attacking approach early on in Asia Cup 2024.#PAKvsOMAN pic.twitter.com/l3SdW8phPJ
After 4.3 overs India score and Pakistan score against minnow teams 😂😂 #PAKvsOMAN #asiacup pic.twitter.com/pkOGr8bScX
— Altamash Iqbal (@altamashi25) September 12, 2025
Salman Agha Sir ya itani jaldi kya thi apko ana jana ki #PAKvsOMAN pic.twitter.com/ChAF4DqeVG
— Ahsan Shah 💚🇵🇰 (@ahsan_shah90) September 12, 2025
Babar will miss his 50(50) runs this Asia Cup against minion teams 😂
— RB👑 (@Rbsidking) September 12, 2025
But YOU can predict 📊 runs & balls 🎯 with multiple fancy options 💡
All bets LIVE on https://t.co/HFCfjALYhO 🔥
India’s 🇮🇳 No.1 Exchange
✅ Trusted 🔒 Secure 🏏
@FairWin_247 @PuntingDude#PAKvsOMAN pic.twitter.com/Z1ChHStMSo
He doesn’t know how to play straight, but he’ll try a reverse sweep. Brother, everyone saw the way you batted — you struggled to make that fifty against Oman.#PakistanCricket|#PAKvsOMAN #PAKvOMAN pic.twitter.com/0CyzDhtD0R
— BABAR🐐 (@BABAR9492) September 12, 2025
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर