"इनसे कुछ नहीं होगा..." ओमान के सामने पाकिस्तान के लिए 160 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 12 Sep 2025, 10:12 PM | Updated - 12 Sep 2025, 10:16 PM

PAK vs OMAN

PAK vs OMAN: एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला इस समय पाकिस्तान-ओमान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के पक्ष में सिक्सा गिरा, और उन्होंने बिना सोच-संकोच के बल्लेबाजी का फैसला किया। उम्मीद थी कि ग्रीन आर्मी अपने कप्तान का फैसला सही साबित करेंगे, लेकिन इसके उलट ताश के पत्तों की तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजी पवेलियन लौटने लगे।

जबकि पाकिस्तान के अगले सुपर स्टार बल्लेबाज माने जा रहे 23 साल के सैम अयूब तो अपना खाता तक नहीं खोल सके थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस यंग बल्लेबाज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जबकि इस दौरान फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAK vs OMAN) को भी ट्रोल करने से पीछे नहीं रहे। ओमान (PAK vs OMAN) के खिलाफ नौसिखिया बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं।

PAK vs OMAN: पाकिस्तानी बल्लेबाजी ने कटाई नाम

ओमान के खिलाफ पहला मुकाबला खेल रही पाकिस्तानी टीम से इस मैच में थोड़े बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पाक आर्मी ने अपने फैंस की नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक की पाकिस्तान (PAK vs OMAN) के कप्तान सलमान अली आगा और प्रारंभिक बल्लेबाज सैम अयूब तो बाकी बल्लेबाजों से दो कदम आगे रहे।

वह ओमान के खिलाफ पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। मानों वह 20 ओवर में 200 का आंकड़ा नहीं बल्कि 250 का टारगेट ओमान (PAK vs OMAN) के बल्लेबाजों को देखा चाह रहे हों, लेकिन अंत में वह गिरते पड़ते 160 का स्कोर ही छू सके।

हालांकि, पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बहुमूल्य भूमिका निभाई, लेकिन उनको छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर उठे सवाल

ओमान के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के बाद एशिया कप 2025 के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान (PAK vs OMAN) की पारी की शुरुआत करने आए सैम अयूब पहली गेंद पर ही अंधाधुन बल्ला घूमाते दिखे।

जबकि टी20आई में 18 की मामूली औसत के साथ रन बनान वाले साहिबजादा फरहान 29 गेंदों पर 29 रन ही बना सके, वह भी ओमान (PAK vs OMAN) की कमजोर गेंदबाजी के सामने। इसके अलावा टीम ने प्रोपर बल्लेबाजों की बजाय हरफनमौला खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जताया, जिसके कारण टीम को पहले ही मैच में यह खामियाजा भूगतना पड़ा।

VIDEO: जो पाकिस्तानी बल्लेबाज बुमराह को 1 ओवर में जड़ने वाला था 6 छक्के, उसका ओमान के गेंदबाज के सामने ही निकला दम, 0 पर हुआ OUT

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को किया ट्रोल

ओमान के खिलाफ 20 ओवर में 160/7 रन बनाने के बाद पाकिस्तान (PAK vs OMAN) की टीम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस फैन ने यूएई के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी की इमेज को शेयर किया, जिसमें उन्होंने 4.3 ओवर में 60 रन बना लिए थे, जबकि दूसरी तरफ उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाजी की इमेज शेयर की, जिसमें वह सिर्फ 28 रन ही बना सकी थी।

वहीं, पाकिस्तान के एक फैन ने लिखा कि पाकिस्तान का धुरंधर बल्लेबाज़ (सैम अयूब) ओमान (PAK vs OMAN) के हाथों आउट हो गया, वो भी शून्य पर, उन्हें शर्म आनी चाहिए। जबकि एक पाकिस्तानी फैन ने अपने कप्तान को ट्रोल करते हुए लिखा कि सलमान अली सर इतनी जल्दी क्या थी आपको आने-जाने की।

जबकि एक फैन ने पाकिस्तान (PAK vs OMAN) के पूर्व कप्तान बाबार आजम को एशिया कप 2025 में मिस करते हुए उन्होंने ट्रोल कर दिया। जबकि इस मैच में अर्धशतक लगाने वाले मोहम्मद हरिस को ट्रोल करते हुए एक पाक फैन ने लिखा कि उसे सीधा खेलना नहीं आता, लेकिन रिवर्स स्वीप जरूर आजमाएगा। भाई, सबने देखा कि तुमने कैसी बल्लेबाजी की। ओमान के खिलाफ तुम्हें अर्धशतक बनाने में कितनी मशक्कत करनी पड़ी ।

"ये मारेगा जसप्रीत को 6 छक्के..." ओमान के नए नवेले गेंदबाज के हाथों गोल्डन डक आउट हुए सैम अयूब, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Tagged:

Pakistan Cricket Team Oman Cricket Team Saim Ayub Salman Ali Agha Pak vs Oman
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पाकिस्तान और ओमान के बीच।

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए।