World Cup 2023: भारत में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर नंवबर के महीने में होना है. वनडे क्रिकेट का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. भारत सहित 8 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. शेष दो स्थान के लिए जिंबाब्वे में क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी. इन्हीं 10 टीमों में से 2 टीमों का चयन अंतिम रुप से विश्व कप के लिए होगा. इन 10 टीमों में से एक टीम ओमान भी है. ओमान (Oman) ने विश्व कप (World Cup 2023) क्वालिफायर मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आईए डालते हैं क्वालिफायर मुकाबलों के ग्रुप और ओमान टीम पर एक नजर...
इन 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे क्वालिफायर मुकाबले
जिंबाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई के तक10 टीमों के बीच क्वालिफायर मैच खेले जाएंगे. इन 10 टीमों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी विश्व चैंपियन टीम भी है. शेष 8 टीमें हैं आयरलैंड, नीदरलैंड, जिंबाब्वे, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई और अमेरिका. इन सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. अधिकांश टीमों ने क्वालिफायर मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में ओमान ने भी अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियो का मिश्रण है.
ओमान क्रिकेट बोर्ड ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान
ओमान ने वनडे विश्व 2023 (World Cup 2023) के क्वालिफायर मुकाबलों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. ओमान ने जीशान मकसूद को टीम की कप्तानी सौंपी है जबकि एईब इलियास को उपकप्तान बनाया गया है. समय श्रीवास्तव और ऑलराउंडर रफीउल्लाह जैसे नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया. देखना होगा उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं. क्वालिफायर खेलने जा रही ओमान की टीम भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भरी पड़ी है.
World Cup 2023 के क्वालिफायर मैचों की लिए ओमान की टीम
जीशान मकसूद (कप्तान- पाकिस्तान), आकिब इलियास (उपकप्तान- पाकिस्तानी), जतिंदर सिंह (भारतीय), कश्यप प्रजापति (भारतीय), शोएब खान (पाकिस्तानी), मोहम्मद नदीम (पाकिस्तानी), संदीप गौड़ (भारतीय), आयन खान (भारतीय), सूरज कुमार (भारतीय), अदील सफिक, नसीम खुसी (पाकिस्तानी), बिलाल खान (पाकिस्तानी), कलेमुल्लाह (पाकिस्तानी), फ़याज़ बट्ट (पाकिस्तानी), जय ओडेरा (भारतीय), समय श्रीवास्तव (भारतीय), रफ़ीउल्लाह.
Our #MenInRed! 🏏🇴🇲
Oman's Squad for the @cricketworldcup Qualifier is here! 💯💪
1. Zeeshan Maqsood (Captain)
2. Aqib Ilyas (vice-captain)
3. Jatinder Singh
4. Kashyap Prajapati
5. Shoaib Khan
6. Mohammed Nadeem
7. Sandeep Goud
8. Ayaan Khan
9. Suraj Kumar
10. Adeel Shafique… pic.twitter.com/avzTSrkx6u— Oman Cricket (@TheOmanCricket) May 24, 2023