W,W,W,W,W.., पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में लगाई विरोधियों की लंका, 5 विकेट लेकर बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे

Published - 25 Jun 2023, 12:59 PM

pakistani cricketer bilal khan took 5 wickets against Scotland in world cup 2023

OMA vs SCO: जिंबाब्वे में वनडे विश्व कप 2023 के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 25 जून को बुलवायो एथलेटिक क्लब स्पोर्ट्स ग्राउंड में ओमान और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तानी मूल के एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. पाकिस्तान शुरु से ही तेज गेंदबाजो की धरती मानी जाती है इस कहावत को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिलाल खान (Bilal Khan) ने एक बार फिर साबित कर दिया और वो भी विश्व कप क्वालिफायर जैसे महत्वपूर्ण मंच पर. आईए बिलाल के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

OMA vs SCO: स्कॉटलैंड पर भारी पड़े बिलाल खान

OMA vs SCO-Bilal Khan

ओमान की तरफ से खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिलाल खान (Bilal Khan) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ यादगार गेंदबाजी की. बिलाल खान ने 10 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 55 रन दिए और 5 खिलाड़ियों को आउट किया. उनके इसी प्रदर्शन के दम पर ओमान स्कॉटलैंड को 320 के स्कोर पर रोकने में कामयाब हो पाई नहीं तो स्कोर 370 के आस-पास हो सकता था.

बिलाल खान खान का करियर

OMA vs SCO-Bilal Khan

35 साल के बिलाल खान (Bilal Khan) 2015 से ओमान नेशनल क्रिकेट टीम की तरफ से खेल रहे हैं. बिलाल ने अबतक खेले 42 वनडे मैचों में 90 विकेट लिए हैं. वनडे में 5 विकेट वे 4 बार ले चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट है. वहीं 52 टी 20 मैचों में उनके नाम 71 विकेट दर्ज हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट है.

दो विश्व कप खेल चुके

Bilal Khan

ओमान क्रिकेट टीम के उदय में बिलाल खान (Bilal Khan) का बेहद अहम योगदान रहा है. अगर ओमान टीम विश्व कप का क्वालिफायर मुकाबला खेल रही है या फिर बड़ी बड़ी टीमों के खिलाफ संघर्ष करने की क्षमता दिखा पा रही है तो इसमें बिलाल खान जैसे खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है. बता दें कि ये गेंदबाज ओमान की तरफ से 2016 और 2021 टी 20 विश्व कप में खेल चुका है.

ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी को मिली देश से गद्दारी की सजा, BCCI ने 24 साल की उम्र में बर्बाद कर दिया करियर

Tagged:

world cup 2023 qualifiers Oman Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.