ओलम्पिक क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित, अमेरिका को उड़ान भरेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, अभिषेक, गिल, जायसवाल......

Published - 10 Nov 2025, 03:56 PM | Updated - 10 Nov 2025, 04:16 PM

Team India 61

लॉस एंजिलिस 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। 128 साल बाद क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है और अब क्रिकेट का रोमांच भी ओलंपिक में देखने मिलेगा, जहां भारतीय टीम भी हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी।

साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है, किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देते हैं।

ओलंपिक में कब खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले?

साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अगर मुकाबले की बात की जाए तो 20 से 29 जुलाई के बीच सभी मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट के सभी मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। क्रिकेट के सभी मुकाबले पोमोना के फेयर ग्राउंड स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन सभी मुकाबलों के समय की बात की जाए तो मुकाबले भारतीय समयनुसार 9:30 बजे से खेले जाएंगे। भारतीय टीम (Team India) इसी समय के हिसाब से अपने मुकाबले खेलेगी।

Team India के यह 15 खिलाड़ी भर सकते हैं अमेरिका के लिए उड़ान

साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है। दरअसल, कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बढ़ती उम्र के चलते साल 2028 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) गिल को टीम की कमान सौंप सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओलम्पिक 2028 में भाग नहीं ले पाएंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, तब तक शायद कर चुके होंगे संन्यास का ऐलान

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

ओलंपिक 2028 में पारी की शुरुआत बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। एशिया कप 2025 से लेकर अब तक लगातार गिल और अभिषेक शर्मा ही पारी की शुरुआत भारतीय टीम (Team India) के लिए कर रहे हैं और अच्छी शुरुआत भी टीम को दे रहे हैं। ऐसे में 2028 ओलंपिक में भी यही दो खिलाड़ी बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।

इसके अलावा टीम की बात की जाए तो T20 टीम में तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है जो T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या नीतीश कुमार रेड्डी, जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जैसे गेंदबाजों को टीम में जगह मिल सकती है जो कभी भी अपनी गेंदबाजी से टीम का नतीजा जीत में बदल सकते हैं।

ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में मचा हड़कंप, इन 4 दिग्गजों ने कहा ‘हमें रिटेन मत करो’, टीमों में मची हलचल

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Tagged:

indian cricket team shubman gill abhishek sharma yashasvi jaiswal olympics 2028

2028 में भारतीय टीम का संभवत: कप्तान शुभमन गिल हो सकते हैं।

भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से हराया है।