इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तीसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत दिलाने का श्रेय तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन (Ollie Robinson) को जाता है। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर भारत के 8 विकेट चटकाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। शानदार जीते के बाद रॉबिन्सन ने बताया है कि जेम्स एंडरसन ने वॉबल ग्रिप को थोड़े अलग तरीके से पकड़ रखने को बताया, जिससे मुझे सफलता भी मिली।
एंडरसन ने की रॉबिन्सन की मदद
भारत के खिलाफ Ollie Robinson ने शानदार गेंदबाजी की और 8 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान रॉबिन्सन की 'वॉबल ग्रिप' को लेकर खुलासा किया और बताया कि प्रैक्टिस सेशन में एंडरसन ने उनकी मदद की थी। रॉबिन्सन ने कहा कि
"मैंने देखा कि एंडरसन ने गेंदबाजी के लिए ‘वॉबल ग्रिप’ को थोड़े अलग तरीके से पकड़ रखा है। मैंने इसे दूसरी तरफ से पकड़ रहा था, इसलिए मैंने उनसे बात की और फिर नेट्स सत्र में इसका अभ्यास करने की कोशिश की। ‘वॉबल ग्रिप’ गेंदबाजी के समय सीम के ऊपर गेंदबाज की ऊगंलियों के बीच सामान्य से अधिक फैलाव होता है। यह काफी अच्छा रहा, इसलिए मैंने इसे मैच में आजमाया और इसका फायदा भी हुआ। यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे थोड़ा और अभ्यास करने की जरूरत है। मेरे करियर के इस पड़ाव पर सीखने का यह अवसर मेरे लिए और बेहतरीन है। सौभाग्य से यह आज पूरा हो गया।"
उम्मीद है कि इसे रखूंगा बरकरार
Ollie Robinson ने अब तक भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्श किया है और वह सीरीज में 19.06 के औसत से 16 विकेट चटका चुके हैं। इसमें 2 बार वह फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि,
"जाहिर है कि जिमी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करना और दोनों छोर से दबाव बनाना अच्छा रहता है। मैंने इसका लुत्फ उठाया और उम्मीद है कि मैं इसे जारी रख सकता हूं। रॉबिन्सन ने कहा कि यह एक बहुत ही खास दिन की तरह लग रहा है, मुझे ऐसा नहीं लगता कि जीत का खुमार अभी कम हुआ है। मेरे लिए यह मेरे क्रिकेट करियर के शानदार दिनों में से एक है, मेरी पहली टेस्ट जीत हासिल करना वाकई खास है।"
कोहली का विकेट लेना अद्भुत अहसास
इन दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। मगर लीड्स में कोहली 55 रन पर खेल रहे थे कि तभी Ollie Robinson ने जो रूट के हाथों कैच कराते हुए कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ये उनके लिए बड़ा विकेट था। कोहली के विकेट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि
"यह एक अद्भुत अहसास है। यहां के दर्शक अविश्वसनीय थे। जब हमने कोहली को आउट किया तो उन्होंने जोर से शोर मचाकर जश्न मनाया। उस विकेट को हासिल करना बस एक अविश्वसनीय अनुभव जैसा था।"