न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज पर लगा बैन, बड़ी वजह आई सामने

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ollie Robinson

सोशल मीडिया के जमाने में लोग पोस्ट करने से पहले अब ज्यादा सोच-विचार नहीं किया करते हैं। जिसका खामियाजा आज नहीं तो कुछ सालों बाद कभी-कभी उन्हें भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Ollie Robinson के साथ हुआ है। असल में उनके 8 साल पुराने एक पोस्ट ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उसी पोस्ट के चलते Ollie Robinson पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बैन लगा दिया है।

Ollie Robinson पर लगा बैन

Ollie Robinson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज Ollie Robinson ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपने डेब्यू करते हुए करियर को शुरु ही किया था। लेकिन अब उनके करियर पर बैन नाम का ग्रहण लग गया। दरअसल,

इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्‍मक जांच के परिणाम आने तक उन्‍हें इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है। अब वह गुरुवार से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन मे शुरू होने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच में भी नहीं खेलेंगे। बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है कि Ollie Robinson तुरंत इंग्‍लैंड कैंप छोड़कर अपने काउंटी क्‍लब ससेक्‍स लौट जाएंगे।

Ollie Robinson ने मानी गलती

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson) को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। इसके पीछे उनके 2012 में पोस्ट किए गए नस्लवादी और लिंगभेद से जुड़े ट्वीट हैं। हालांकि रॉबिन्सन को अपनी गलती का अहसास है। उन्होंने कहा,

"मुझे अपने कृत्यों पर बेहद खेद है और मैं इस तरह की टिप्पणियां करने पर शर्मसार हूं। उन्होंने पहले आधिकारिक प्रसारक और फिर अन्य मीडिया के लिए यह बयान पढ़ा। मैं तब विचारशून्य और गैर जिम्मेदार था और तब मेरी मनोदशा जैसी भी रही हो, मेरा काम माफी योग्य नहीं था। मैं नहीं जानता कि ये ट्वीट अब भी मौजूद है। मैं हर किसी से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे इस पर बहुत खेद है। मैं नहीं चाहता कि आठ साल पहले जो कुछ हुआ उससे मेरे साथियों और ईसीबी के प्रयासों को कम करके आंका जाए क्योंकि उसने व्यापक पहल आौर प्रयासों के साथ सार्थक कार्रवाई जारी रखी है जिसका मैं पूर्ण समर्थन करता हूं।"

न्यूजीलैंड के सामने की शानदार शुरुआत

Ollie robinson

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Ollie Robinson ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। जहां, उन्होंने पहली पारी में 75 रन देकर 4 विकेट चटकाए, तो वहीं दूसरी पारी में 26 रन देकर 3 विकेट निकाले। इसके साथ ही इंग्‍लैंड की पहली पारी में 42 रन भी बनाए। मगर अब बैन के चलते उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लग गया है।

कोरोना वायरस इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड