Ollie Pope: इंग्लैंड और भारत के बीच आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब कोई खिलाड़ी मैदान पर हेलमेट पर कैमरा लगाकर उतरेगा. आपने ऐसी खबर शायद पहली बार सुनी होगी जो सच भी है. भारत के खिलाफ आज के मुकाबले में इंग्लैंड के ओली पोप (Ollie Pope) कैमरे के साथ मैदान पर उतरेंगे. क्या है इससे जुड़ी पूरी रिपोर्ट और क्या कहते हैं इसे लेकर आईसीसी के नियम, आइये जानते हैं.
हेलमेट पर कैमरा लगाकर उतरेंगे Ollie Pope
दरअसल ओली पोप जब तक शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करेंगे तब तक हेलमेट पर कैमरा लगाकर रखेंगे. स्काइस्पोर्ट्स का यह नया इनोवेशन है जिका इस्तेमाल पहली बार टेस्ट क्रिकेट के मैदान पर होने जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ऑफिशियल तौर पर इसके लिए हामी भी भर दी है.
यानी कि आज ओली पोप (Ollie Pope) अगर पहले फिल्डिंग करने उतरते हैं तो उनके हेलमेट पर कैमरा होगा. इसे लेकर खबरें चर्चाओं में है. क्योंकि आज से पहले क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कभी कुछ नहीं देखा गया था.
भारत के खिलाफ Ollie Pope के अलावा इन 10 खिलाड़ियों को मिली है जगह
आपको बता दें कि इस टेस्ट मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड ने गुरूवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. जिसमें ओली पोप को भी जगह दी गई है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने भी बल्ले से काफी ज्यादा प्रभावित किया था और अंग्रेजी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
पोप (Ollie Pope) के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन पर भरोसा जताया है. इन 11 खिलाड़ियों के साथ आज इंग्लैंड भारत को रौंदने के इरादे से उतरेगी 5 दिनों में अपनी रणनीति को अंजाम देना चाहेगी.