6,6,6,6,6,6,6.... इस बूढ़ें भारतीय बल्लेबाज ने मात्र 20 गेंदों में शतक बना रचा इतिहास, सूर्या-रोहित-अभिषेक सब रह गए पीछे
Published - 20 Oct 2025, 02:53 PM | Updated - 20 Oct 2025, 02:55 PM

Table of Contents
Indian batsman: किसी भी प्रारूप में केवल 20 गेंदों पर शतक बना देना सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा है, क्योंकि ऐसा करने के लिए बल्लेबाजों को लगभग हर गेंदों पर चौके-छक्के लगाने होंगे। लेकिन, इस कार्य को एक बूढ़ें भारतीय बल्लेबाज ने सच कर दिखाया है।
दरअसल, इस खिलाड़ी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए केवल 20 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इस बल्लेबाज (Indian batsman) ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा भयानक तहलका मचाया कि विपक्षी गेंदबाज भयभीत हो गए। यहां तक कि बल्लेबाज ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज कर लिया है।
Indian batsman ने 20 गेंदों पर जड़ा सैकड़ा
भारतीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, वर्तमान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा को टी20 प्रारूप में सबसे खतरनाक बल्लेबाज (Indian batsman) माना जाता है, जिसके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज भी रहम की भीख मांगते नजर आते हैं। लेकिन यह कारनामा एक ऐसे बल्लेबाज ने करके दिखाया है, जिसकी कल्पना भी आपने नहीं की होगी।
जी हां, वह धाकड़ बल्लेबाज (Indian batsman) कोई और नहीं, बल्कि भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा हैं। साहा ने यह कारनामा मार्च 2018 में खेले गए मुखर्जी लोकल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मोहन बागान क्लब की ओर से खेलते हुए कालीघाट मैदान पर किया था।
इस मैच में साहा ने बंगाल नागपुर रेवले रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ ऐसी विध्वंस बल्लेबाजी करी की, गेंदबाजों की रूह कांप गई। बता दें कि, इस मैच में ऋद्धिमान साहा ने 20 गेंदों पर नाबाद 102 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत मोहन बागान क्लब ने 78 गेंद शेष रहते 10 विकेट से 152 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लिया।
साहा ने करी चौके-छक्कों की बौछार
मुखर्जी लोकल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मोहन बागान क्लब की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे ऋद्धिमान साहा पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने पहली गेंद से ही अपने इरादों को जाहिर कर दिया था, कि वह हर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने वाले हैं और साह ने किया भी कुछ ऐसा ही। ऋद्धिमान साहा ने इस मैच में 510 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी (Indian batsman) की, जिसमें उन्होंने 14 छक्के और चार चौके मारे थे।
खास बात यह है कि बंगाल नागपुर रेवले की ओर से पारी का सातवां ओवर डालने आए अमन प्रसाद की लगातार छह गेंदों पर साहा ने छह छक्के लगाकर पूरे मैदान पर सनसनी मचा दी। जबकि अमन ने इस ओवर में वाइड सहित कुछ 27 रन लुटा दिए थे। इस मुकाबले में शाह ने 14 छक्कों से 84 रन बटोरे थे तो चार चौके से उन्होंने 16 रन हासिल किए।
6,6,4,4,4,4,4..... एडिलेड ODI में बोला विराट कोहली का बल्ला, 104 रन का ठोका बेहतरीन शतक
ऋद्धिमान साहा का करियर
भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) ऋद्धिमान साहा को भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माना जाता है, जिन्होंने अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। जबकि इसी साल उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका भी मिला।
बता दें कि, साहा ने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट खेले थे, जिसकी 56 पारियों में उन्होंने 29.41 के स्ट्राइक रेट से 1353 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 6 अर्धशतक भी निकले थे।
वहीं, 9 वनडे की पांच पारियों में साहा ने केवल 41 रन बनाए थे। इसके अलावा ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग करते हुए टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टंपिंग की है तो वनडे में यह आंकड़ा 17 कैच और एक स्टंपिंग तक सीमित है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर