'मेरे लिए दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो हमेशा लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं'

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: आईपीएल 2022 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनका प्रदर्शन इस इजन भी उम्दा दिखाई दे रहा है। धवन ने पंजाब किंग्स के लिए कई जिताऊ पारी खेली है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इन दोनों की धाकड़ फॉर्म देखने के बाद अब पूर्व भारतीय स्पिनर ने धवन और वॉर्नर को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Shikhar Dhawan और David Warner को लेकर इस स्पिनर ने कही ये बात

publive-image

शिखर धवन और डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ भी खेल चुके हैं। आईपीएल में कई बल्लेबाजों ने लगातार रन बनाए हैं लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शिखर धवन और डेविड वार्नर को को कंसिस्टेंट खिलाड़ी बताया। क्रिकबज पर बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा ने कहा,

मेरे लिए दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो हमेशा लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। एक हैं धवन और दूसरे हैं डेविड वॉर्नर। धवन पारी बिल्ड करने के साथ-साथ आक्रामक तरीके से खेल सकते हैं। वह अच्छी स्पष्टता रखते हैं और स्थिति के मुताबिक अपने खेल को ढाल लेते हैं।

गुजरात के खिलाफ Shikhar Dhawan ने मारा 47वां अर्धशतक

David Warner Cheating against RR

3 मई को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 48वां लीग मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने बहुत ही जल्द अपना पहला विकेट गिरा दिया था। जिसके बाद शिखर धवन ने पारी को आगे बदते हुए अपने आईपीएल क्रिया का 47वां अर्धशतक जड़ा। धवन 53 गेंदों में आठ चौके और छक्के की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके अलावा उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (40) के साथ 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2022 में शिखर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नजर आ रहा है। वहीं अगर डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 156.21 के स्ट्राइक रेट से 264 रन जड़ दिए हैं। इन मैचों के दौरान उनका औसत 44.00 का रहा है। वॉर्नर आईपीएल 2022 में 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

shikhar dhawan david warner PRAGYAN OJHA IPL 2022