श्रीलंका के साथ 2 ODI के लिए टीम का ऑफिशियल ऐलान, IPL खेलने वाले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

Published - 26 Aug 2025, 12:46 PM | Updated - 26 Aug 2025, 01:19 PM

Sri Lanka

Sri Lanka Team: वर्तमान में एशिया की क्रिकेट टीमें 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 की तैयारी में लगी हुई हैं। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम का भी ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ये टूर्नामेंट खेलेगी।

एशिया कप से पहले श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) टी-20 के साथ ही दो मैचों की वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इस स्क्वाड में आईपीएल खेलने वाले दो खिलाड़ियों को भी बोर्ड ने मौका दिया है।

ये भी पढ़ें- Sri Lanka दौरे पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने जाएंगे ये 16 खिलाड़ी, रोहित-गिल-बुमराह समेत ये 7 दिग्गज बाहर

Sri Lanka के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

एशिया कप की शुरुआत से पहले ही टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका, जिम्बाब्वे के खिलाफ दो वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए तैयार है। जिसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का भी ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। 16 खिलाड़ियों की टीम हरारे के मैदान पर ये दोनों मैच खेलने वाली है। 40 साल के क्रेग एर्विन को जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी दी गई है।

IPL खेलने वाले दो खिलाड़ियों को Sri Lanka के खिलाफ मिला मौका

  • सिकंदर रजा- 39 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा साल 2023 और साल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 9 मैचों में 182 रन बनाए हैं। जिसमें एक हाफ-सेंचुरी शामिल है। साथ ही उन्होंने तीन विकेट भी लिए हैं।
  • ब्लेसिंग मुजाराबानी- 28 साल के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी को आरसीबी ने साल 2025 में लुंगी एनगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में 75 लाख की कीमत के साथ शामिल किया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

3 साल बैन के बाद ये खिलाड़ी कर रहा वापसी

जिम्बाब्वे बोर्ड की ओर से 16 खिलाड़ियों की टीम में पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर को स्क्वाड में मौका मिला है। वो आखिरी बार साल 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे। आईसीसी ने उनपर तीन साल बैन लगाया था। जिसके बाद अब उनकी नेशनल टीम में वापसी हो रही है। दरअसल, साल 2019 स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जनवरी 2022 में उन्हे बैन किया गया था।

इसी के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे टीम में तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा को भी वापसी कर रहे हैं। वो इंजरी की समस्या के चलते मैदान से दूर थे। क्लाइव मांडांडे, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस और अर्नेस्ट मसुकु भी इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। जिम्बाब्वे टीम के कप्तान क्रेग एर्विन, ऑलराउंडर सीन विलियम्स और सिकंदर रजा से इस सीरीज में प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है।

29 अगस्त से होगी सीरीज की शुरुआत

जिम्बाब्वे और श्रीलंका (Sri Lanka Team) के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। ये दो मैचों की सीरीज है, पहला मैच 29 अगस्त और दूसरा 31 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों ही मैच स्पोर्ट क्लब हरारे में खेले जाने हैं।

इसके बाद दोनों देशों के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जहां पर सीरीज का पहला मैच 3 सितंबर, दूसरा मैच 6 और तीसरा मैच 7 सितंबर को होगा। इसके तुरंत बाद ही श्रीलंका टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी, जहां पर 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है।

Sri Lanka के खिलाफ जिम्बाब्वे की वनडे स्क्वाड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कर्रन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडु, वेस्ली मढेवेरे, क्लाइव मडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।

Sri Lanka बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज शेड्यूल

तारीखमैच स्थानभारतीय समयानुसार
29 अगस्त, शुक्रवारज़िम्बाब्वे बनाम श्रीलंकाहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेदोपहर 1:00 बजे
31 अगस्त, रविवारज़िम्बाब्वे बनाम श्रीलंकाहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेदोपहर 1:00 बजे

श्रीलंका सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम आई सामने, 40 साल का बूढ़ा खिलाड़ी बना कप्तान

Tagged:

Sri Lanka Team zimbabwe cricket team Sikandar Raza Blessing Muzarabani ZIM vs SL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में दो मैच खेले जाने हैं, जोकि 29 अगस्त और दूसरा 31 अगस्त को होंगे।

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 6 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से श्रीलंका ने पाँच जीत दर्ज की। जबकि जिम्बाब्वे ने एक मैच अपने नाम किया।