महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर से लेकर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने ज्वॉइन की आर्मी, एक तो वर्ल्ड वॉर में लड़ चुका है लड़ाई

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर से लेकर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने ज्वॉइन की आर्मी, एक तो वर्ल्ड वॉर में लड़ चुका है लड़ाई

Indian Army: भारतीय खिलाड़ियों की धूम इस समय पूरी दुनिया में मची है. चाहे बात करें ओलंपिक की या हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की हर जगह भारतीय खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. ऐसे में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी अपने देश के अलावा पूरी दूनिया में अपना जलवा बिखेरते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने बल्ले से तो फैंस का मनोरंजन किया ही लेकिन, भारतीय सेना (Indian Army) में भी अपनी सेवाएं दीं. जब भी खिलाड़ियों को सेना में शामिल किये जाने का सम्मान मिलता है तो क्रिकेटर्स दोनों हाथों से उसे स्वीकार करते हैं.

तो चलिए आज बात करते हैं कुछ ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने खेल के मैदान के बाहर सेना (Indian Army) की वर्दी में भी देश की सेवा की है.

1. सचिन तेंदुलकर

Indian Army

क्रिकेट जगत में मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए भी हैं. खेल में शानदार योगदान के लिए सचिन को सेना (Indian Army) में शामिल किया गया था. तेंदुलकर इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन भी हैं. इतना ही नहीं सचिन इंडियन एयर फोर्स के सुखोई-30 विमान की उड़ान भी भर चुके हैं.

2. कपिल देव

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं. कपिल देव को भारतीय सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से नवाजा जा चुका है. सेना में शामिल होने के बाद वो कई युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरणा दे चुके हैं. कपिल देव को साल 2008 में सेना में शामिल किया गया था.

3. महेंद्र सिंह धोनी

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी भी भारतीय में शामिल किये जा चुके हैं. माही को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से नवाजा गया था. धोनी ने आगरा में पैरा-रेजिमेंट में 2 हफ्तों की ट्रेनिंग भी ली है. इसके अलावा वो हाल ही में कश्मीर घाटी पर भारतीय जवानों के साथ भी समय बिताकर आये थे.

4. अभिनव बिंद्रा

publive-image

ओलम्पिक में भारतीय देश का नाम रोशन करने वाले अभिनव बिंद्रा का नाम भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाता है. निशानेबाजी में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बिंद्रा को साल 2011 में टेरीटोरियल आर्मी के तहत लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर सेना में शामिल किया गया था. बता दें कि बिंद्रा को सेना में धोनी के साथ ही शामिल किया गया था.

5. हेमू अधिकारी

Indian Army

हेमू अधिकारी ने भारतीय टीम में शुरुआती खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें सेना में शामिल किया गया था. देश के लिए 21 टेस्ट खेलने वाले हेमू ने वर्ल्ड वॉर 2 में भारतीय सेना की तरफ से लड़ाई भी लड़ी है. उन्होंने लम्बे समय तक भारतीय आर्मी को अपने सेवा दी. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने खेल में काफी योगदान दिया. अधिकारी भारत के 1971 में ऐतिहासिक इंग्लैंड दौरे पर टीम मैनेजर थे और कहा जाता है कि उनके शानदार मार्गदर्शन से ही टीम ने पहली बार सीरीज जीती थी.

sachin tendulkar MS Dhoni kapil dev