NZ vs SL: साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर में भारत में खेला जाना है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गईं हैं। वहीं, श्रीलंकाई टीम भी तीन मैचों की एकदिसवीय श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड (NZ vs SL) गई हुई है।श्रीलंका के लिए 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह सीरीज काफी अहम है। लेकिन सीरीज का दूसरा मैच रद्द हो जाने के बाद दसून शनाका की टीम को वनडे विश्वकप प्वाइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अंक तालिका में क्या-क्या बदलाव हुए हैं?
NZ vs SL: दूसरा वनडे मैच हुआ रद्द
दरअसल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच तीन मैचों केई एकदिवसीय सीरीज का आयोजन किया गया है। ये श्रृंखला के सारे मुकाबले दसून शनाका की टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से काफी अहम है। लेकिन अब तक ये श्रीलंका के हक में साबित नहीं हुई है।
क्योंकि जहां पहला मुकाबला कीवी टीम ने 198 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया है तो वहीं दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। जिसकी वजह से टीम को वर्ल्ड कप अंक तालिका में नुकसान हुआ है। श्रीलंकाई टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर काबिज है। लेकिन अगर उसको विश्वकप के लिए क्वालीफ़ाई करना है तो उसको आठवें स्थान पर आना होगा।
यह भी पढ़ें: 27 मार्च से ही हो जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज, इन 7 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये टीमें कर चुकी हैं क्वालीफ़ाई
गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 अंक तालिका में शीर्ष आठ टीमें ही टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश कर सकती हैं। बाकी की टीमों को इसमें एंट्री करने के लिए क्वालिफ़ा क्वालीफ़ायर मैच खेलने होंगे। ऐसे में श्रीलंका की मौजूदा हालत को देखकर कयास लगाए जा रहें हैं कि 1996 का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर चुकी ये टीम क्वालीफ़ायर मुकाबला खेल सकती है। इसी के साथ बता दें कि ओडीआई विश्वकप के क्वालीफ़ायर मैच शुरू हो चुके हैं और 5 अप्रैल तक खेले जाएंगे। अभी तक ये मुकाबले यूएई, कनाडा, जर्सी, पीएनजी, नामीबिया और अमेरिका के बीच खेले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इन 12 स्टेडियम में खेले जायेंगे विश्व कप 2023 के मैच, देखें कहीं कोई आपका शहर तो नहीं