ODI वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 45 दिन तक भारत में खेला जाएगा टूर्नामेंट, इस दिन होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

आने वाला विश्वकप 2023 का आयोजन भारत के कंधों पर है. वहीं विश्व कप 2023 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. फैंस विश्व कप 2023 के शेड्यूल का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व कप 2023 का पहला मैच, दो बड़ी टीमों के साथ होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का दिन भी तय किया जा चुका है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व कप 2023 का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा पहला मुकाबला

गौरतलब है कि डिफेडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीम विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में आमने सामने होंगी. पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं क्रिकबज़ कि रिपोर्टस के अनुसार भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल सकती है. वहीं इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ भी लीग मैच में एक दुसरे से भिड़ते हुए नज़र आएगी.

15 अक्टूबर को होगा हाईवोल्टेज ड्रामा

विश्व भर की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर रविवार के दिन खेला जा सकता है. पाकिस्तान के ज्यादातर मैच, बैंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान, विश्व कप खेलने के लिए राज़ी हो गया है और वह भारत का दौरा करने के लिए तैयार है.

कुल 48 मैच होंगे

गौरतलब है कि आने वाले विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी. जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे. जिसमें मुख्य रूप से, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान क्वालीफाई कर चुके हैं. बाकी तीन टीमें विश्व कप 2023 के लिए जल्द ही क्वालीफाई करेंगी. जिसके बाद 2023 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान होगा.

इन मैदान पर होंगे मुकाबले

आने वाला विश्व कप 2023 का अधिकतर मुकाबला हैदराबाद,चेन्नई, बैंगलौर, के अलावा दिल्ली,कोलकाता,धर्मशाला,गुवाहटी,राजकोट, और रायपुर में होने की संभावना है. वहीं सेमीफाइनल के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को चूना जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि रविवार 19 नवंबर को फाइनल मैच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: नेहाल वढेरा ने छक्का जड़कर दिलाई MI को जीत, तो सचिन -रितिका के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल, मुंबई के जश्न का VIDEO हुआ वायरल