ODI World Cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ पाना है बेहद मुश्किल,
ODI World Cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ पाना है बेहद मुश्किल,

ICC ODI World Cup Records In Hindi: 

5 अक्टूबर से भारत में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 19 नवंबर को इसी स्थान पर इसका फाइनल होगा.

आईसीसी विश्व कप के इतिहास में बहुत से रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं. इस बार भी खिलाड़ियों का लक्ष्य रिकॉर्ड बनाना होगा. विश्व कप के कुछ रिकॉड्स को तोड़ना असंभव है, तो कुछ रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए खिलाड़ियों को बहुत कुछ करना होगा. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स पर.

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in ODI World Cup):

Prithvi Shaw can open with Rohit Sharma in World Cup 2023 not Shubman Gill-Yashasvi Jaiswal

भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अब तक विश्व कप के 12 संस्करणों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 1992-2011 के दौरान, “मास्टर ब्लास्टर” सचिन तेंदुलकर ने 45 मैच खेले और 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए. फिलहाल, इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है. सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (1743 रन), कुमार संगकारा (1532 रन), ब्रायन लारा (1225 रन) और एबी डिविलियर्स (1207 रन) हैं. विश्व कप में विराट कोहली ने 1030 रन बनाए हैं.

खिलाड़ी टीम मैच औसत रन
सचिन तेंदुलकर भारत 45 56.95 2278
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 46 45.86 1743
कुमार संगकारा श्रीलंका 37 56.74 1532
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज 34 42.24 1225
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 23 63.52 1207

वनडे विश्व कप में सर्वाधिक शतक (Most Centuries in ODI World Cup):

रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. दोनों महान भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 6 शतक जड़े हैं. तेंदुलकर ने अपने करियर में 6 विश्व कप खेले, जबकि शर्मा ने भारत के लिए अब तक केवल दो विश्व कप खेले हैं. रोहित शर्मा को विश्व कप 2023 में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका मिलेगा. कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग, जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए पांच शतक बनाए हैं, सर्वाधिक शतकों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

खिलाड़ी टीम पारी शतक
रोहित शर्मा भारत 17 6
सचिन तेंदुलकर भारत 44 6
कुमारा संगकारा श्रीलंका 35 5
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 42 5
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 18 4

 एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक (Most Centuries in an ODI World Cup):

World Cup 2023

ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने पांच शतक ठोक डाले. रोहित एक ही विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी है. दूसरे स्थान पर, श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 2015 विश्व कप में चार शतक लगाए हैं. तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मार्क वॉ, सौरव गांगुली और मैथ्यू हैडन हैं, जिन्होंने 3-3 सेंचुरी जड़े हैं. 

खिलाड़ी टीम साल शतक
रोहित शर्मा भारत 2019 5
कुमार संगकारा श्रीलंका 2015 4
मार्क वॉ ऑस्ट्रेलिया 1996 3
सौरव गांगुली भारत 2003 3
मैथ्यू हैडन ऑस्ट्रेलिया 2007 3

वनडे विश्व कप में लगातार सर्वाधिक शतक (Most Consecutive Centuries in ODI World Cup):

2015 वनडे विश्व कप में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने लगातार चार मैचों में शतक लगाया था. बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कोटलैंड के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई थी. वह एकदिवसीय विश्व कप में चार बार लगातार शतक लगाने वाले अकेले क्रिकेटर हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2019 विश्व कप में लगातार तीन शतक लगाए थे.

खिलाड़ी टीम साल शतक
कुमार संगकारा श्रीलंका 2015 4
रोहित शर्मा भारत 2019 3
मार्क वॉ ऑस्ट्रेलिया 1996 2
राहुल द्रविड़ भारत 1999 2
मैथ्यू हैडन ऑस्ट्रेलिया 2007 3

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in ODI World Cup):

महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. मैक्ग्रा ने 39 विश्व कप मैचों में 71 विकेट झटके हैं. मुथैया मुरलीधरन (68 विकेट), लसिथ मलिंगा (56 विकेट) और वसीम अकरम (55 विकेट) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. मिशेल स्टार्क (49 विकेट) पांचवें स्थान पर है. इस विश्व कप मिशेल 23 विकेट लेकर मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

खिलाड़ी टीम मैच विकेट बेस्ट
ग्लेन मैकग्राथ ऑस्ट्रेलिया 39 71 7/15
मुथैया मुरलीधरन  श्रीलंका 40 68 4/19
लसिथ मलिंगा श्रीलंका 29 56 6/38
वसीम अकरम  पाकिस्तान 38 55 5/28
मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 18 49 6/28

वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाच्च व्यक्तिगत स्कोर (Highest Individual Score in ODI World Cup):

न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है. 2015 वर्ल्ड कप में गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों पर नाबाद 237 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 145.39 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्के और 24 चौके लगाए. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल दूसरे स्थान पर है. 2015 विश्व कप में गेल ने 147 गेंदों पर 215 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 146.25 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 बड़े छक्के और 16 चौके जड़े.

खिलाड़ी रन टीम खिलाफ साल
मार्टिन गुप्टिल 237* न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज 2015
क्रिस गेल 215 वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे 2015
गैरी कर्स्टन 188* साउथ अफ्रीका संयुक्त अरब अमीरात 1996
सौरव गांगुली 183 भारत श्रीलंका 1999
विव रिचर्ड्स 181 वेस्टइंडीज श्रीलंका 1987

वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक छक्के (Most Sixes in ODI World Cup):

‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 2003 से 2019 तक, गेल ने 35 वर्ल्ड कप मैच खेले और 1186 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 49 छक्के लगाए. इनके बाद एबी डिविलियर्स 37 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

खिलाड़ी टीम मैच छक्के
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 35 49
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 23 37
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 46 31
ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 34 29
हर्सल गिब्स साउथ अफ्रीका 25 28

वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक शून्य पर आउट (Most Ducks in ODI World Cup):

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं. एस्टल ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप के तीन संस्करणों (1996, 1999 और 2003) में खेला और पांच बार शून्य पर आउट हुए. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज एजाज अहमद भी पांच बार शून्य पर आउट हुए. वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट होने का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व आयरिश ऑलराउंडर विलियम मैककैलेन का नाम है. जिन्होंने अपने करियर में केवल एक विश्व कप खेला और चार बार शून्य पर आउट हुए.

खिलाड़ी टीम मैच शून्य पर आउट
नाथन एस्टल  न्यूजीलैंड 22 5
एजाज अहमद  पाकिस्तान 29 5
विलियम मैक्कैलन आयरलैंड 9 4
डेरेन ब्रावो वेस्टइंडीज 12 4
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 22 4

वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी (Highest Partnership in ODI World Cup):

2015 वनडे विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मार्लोन सैमुअल्स और क्रिस गेल ने अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की है. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की बड़ी साझेदारी की, जिसमें गेल ने दोहरा शतक लगाया और सैमुअल्स ने 133 रनों की शानदार पारी खेली. 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी सबसे बड़ी साझेदारी की सूची में दूसरे स्थान पर आती है.

खिलाड़ी टीम खिलाफ रन साल
मार्लोन सैमुअल्स और क्रिस गेल वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे 372 2015
सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भारत श्रीलंका 318 1999
उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका जिम्बाब्वे 282 2011
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान 260 2015
डेविड मिलर और जेपी डुमिनी साउथ अफ्रीका जिम्बाब्वे 256 2015

वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे सफल कप्तान (Most Successful Captain in ODI World Cup):

रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड दोनों आईसीसी वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2003 और 2007 में दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीताया. बतौर कप्तान, उन्होंने 23 मैच खेले और 26 में जीत हासिल की. महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 में दो बार विश्व कप जीताया. लॉयड ने वनडे विश्व कप में अपनी टीम को 15 में जीत दिलायी.

खिलाड़ी टीम मैच जीत हार जीत प्रतिशत
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 29 26 2 92.85
स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड 27 16 10 61.53
अजहरूद्दीन भारत 23 10 12 45.45
इमरान खान पाकिस्तान 22 14 8 63.63
एमएस धोनी भारत 17 14 2 85.29

वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक टीम स्कोर (Highest Team Total in ODI World Cup):

कई टीमों ने वनडे विश्व कप के इतिहास में विशाल स्कोर बनाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी अबतक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया ने केवल 6 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे. इसी तरह 2007 वर्ल्ड कप में भारत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए बरमूडा के खिलाफ 413 रन का स्कोर खड़ा किया था.

टीम खिलाफ रन
ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान 417/6
भारत बरमूडा 413/5
साउथ अफ्रीका आयरलैंड 411/4
साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज 408/5
श्रीलंका केन्या 398/5

क्रिकेट वर्ल्ड कप के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स (Cricket World Cup Records):

  • किकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में कुल 6 विश्व कप (1992, 1996, 1999, 2003, 2007, 2011) खेलें है.
  • एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के ही नाम है. उन्होंने 2003 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे.
  • वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने करियर में 45 वर्ल्ड कप मैच खेले और 9 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए.
  • 2019 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 27 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.
  • श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा वनडे विश्व कप में दो बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.
  • वनडे विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा हैं. 1987 विश्व कप में चेतन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन विकेट चटकाए थे.
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोंटिंग ने क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उनके पास कुल 28 कैच हैं.
  • श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है. उनके विश्व कप करियर में 54 स्टंपिंग हैं.
  • कनाडा ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम टीम स्कोर प्राप्त किया है. कनाडा की पूरी टीम 2003 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई.
  • ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन बार (1999, 2003, 2007) क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है, यह सबसे अधिक वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- World Cup History: जानिए वनडे विश्व कप का पूरा इतिहास, कब और कैसे हुई इस टूर्नामेंट की शुरुआत, देखें अब तक के विजताओं की लिस्ट

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पूरा शेड्यूल, जानें किस दिन, किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, मैच वेन्यू, टाइमिंग और स्क्वॉड की पूरी जानकारी