जनवरी में इन 2 धाकड़ टीमों के खिलाफ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India Schedule for January 2023

टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की अपने घर ही में खेले जाने वाले  वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर होगी. इस विश्व कप से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुट गई है. टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर हैं जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद टीम बांग्लादेश दौरे पर जायेगी जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. जबकि वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले टीम का शेड्यूल (schedule) काफी बिजी रहने वाला है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम का शेड्यूल होगा बिजी

Team India - NZ vs IND T20 Series

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर हैं जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे सीरीज खेलनी है.  इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा. जिसके बाद रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर से खेला जाएगा. जबकि इस अंत 22 दिसबंर को हो जाएगा. यह साल इन दोनों सीरीज के साथ बीच जाएगा. जिसके बाद अगले साल टीम इंडिया को नई चुनौतियों के साथ मैदान पर उतरना होगा.

अगले साल यानी कि 2023 में इन दो टीमों से होगी भिड़ंत

Team India

भारत में अगले साल 50 ओवरों विश्व कप खेला जाना है. टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद रोहित शर्मा वनडे विश्व कप को हल हाल में जीतना चाहेंगे. वैसे टीम इंडिया को घरेलू कंडीशन में किसी भी टीम को हराना आसान नहीं होगा. ऐसे में भारतीय में को वनडे विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए इन टीमों से भिड़ंना होगा. टीम इंडिया (Team India) को साल 2023 में जनवरी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के देखा जा रहा है.

और पढे़े: जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया, तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन-उमरान मालिक को मिलेगा मौका या नही

team india ODI World Cup 2023 IND vs BAN 2022 IND vs NZ 2022