ODI World Cup के लिए सीधे क्वालीफाई कप पहुंची यह 7 टीमें, तो साउथ अफ्रीका से लेकर इन चैंपियन टीमों पर मंडराया खतरा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ODI worldc up 2022 world cup super league qualification scenario South africa team india

ODI World Cup के लिए सीधे क्वालीफाई कप पहुंची यह 7 टीमें, तो साउथ अफ्रीका से लेकर इन चैंपियन टीमों पर मंडराया खतरा∼

अगले साल यानि 2023 में वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का आयोजन भारत की मेजबानी में होने वाला है। इससे पहले भारत ने 2011 में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी की थी। आईसीसी ने एक लिस्ट जारी की थी। जिसमें 7 टीमें सीधे तौर पर वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस लिस्ट में भारत, इग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नंबर सात पर अफगानिस्तान भी क्वालीफाई कर चुका है। लेकिन, अभी वेस्टइंड़ीज, श्रीलंका, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम पर खतरा मंडरा रहा है। क्या है इसका पूरा गणित आइये जानते हैं।

आयरलैंड टीम

IND vs IRE: आयरलैंड से भिड़ने जा रही है टीम इंडिया, सभी खिलाड़ियों के नाम और रिकॉर्ड जानते हैं आप? - india vs ireland t20 series irish team international record players name

ODI World Cup 2023 में सीधे तौर पर क्वालीफाई करने की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं आयरलैंड। लेकिन, आयरिश टीम के हालात भी बेहद खराब दिखाई दे रहे हैं। आयरलैंड के 21 मुकाबलों के बाद 68 पॉइट्ंस हैं। अब आयरलैंड के पास खुद को साबित करने और क्वालीफाई करने के लिए महज 3 मैच खेलने हैं, जो कि बांग्लादेश के खिलाफ होंगे। यहां आयरिश टीम के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई है। यानी टीम को अपने सभी मुकाबले जीतने ही होंगे। इतना ही नहीं इसी के साथ उन्हें किस्मत का भी साथ चाहिए होगा। क्योंकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की हर जीत के साथ उनके चांस खुद ही कम होते जाएंगे।

वेस्टइंडीज टीम

टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम की हुई घोषणा, इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, पोलार्ड की जगह कप्तान बना ये खिलाड़ी

ODI World Cup 2023 में सीधे तौर पर क्वालीफाई करने की लिस्ट में दूसरा नाम कैरेबियाई टीम का हैं। वेस्टइंड़ीज टीम एक मात्र ऐसी टीम है जिन्होंने वनडे विश्व सुपर लीग (ODI World Cup 2023) के अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं। वेस्टइंडीज टीम 24 मुकाबले खेल चुकी है। उनके पास सिर्फ 88 अंक हैं। ऐसे में अब वेस्टइंडीज को आयरलैंड की तरह ही किस्मत का साथ चाहिए होगा। अगर आयरलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका अपने बचे हुए मुकाबले में से दो से ज्यादा मुकाबले नहीं जीत पाती है में क्वालीफाई होने की दौड़ से लगभग बाहर चल रही हैं।

श्रीलंकाई टीम

Sri Lanka टीम का हुआ ऐलान, दासुन शनाका को मिली कप्तानी

ODI World Cup 2023 में सीधे तौर पर क्वालीफाई करने की लिस्ट में तीसरे पायदान पर श्रीलंकाई टीम हैं। एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम विश्व कप सुपर लीग (ODI World Cup 2023) के अंक तालिका में 20 मुकाबलों खेलने के बाद 67 पॉइंट्स के साथ बहुत पीछे खिसक गई हैं। श्अरीलंकाई टीम के अब महज 4 मैच बचे हैं। जिसमें उसे 1 मुकाबला अफगानिस्तान और 3 मुकाबले कीवी टीम से खेलने हैं। श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 में सीधा क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 3 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, वहीं यह भी देखना होगा कि साउथ अफ्रीका अपने बचे हुए मैचों में से तीन से ज्यादा और आयरलैंड 2 से ज्यादा मैच ना जीते। कुल मिलाकर श्रीलंकाई टीम क्वालीफाई करने के लिए अन्य टीम पर निर्भर कर रही हैं।

साउथ अफ्रीका टीम

South Africa की वर्ल्डकप 2023 में हो सकती है 'नो-एंट्री

ODI World Cup 2023 में सीधे तौर पर क्वालीफाई करने की लिस्ट में चौथे और आखिरी पायदान पर साउथ अफ्रीकाई टीम हैं। साउथ अफ्रीका ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं जिसके बाद उनके पास 59 पॉइंट्स मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका को अभी भी 8 एकदिवसीय मैच खेलने हैं जिनमें से तीन ऑस्ट्रेलिया, तीन इंग्लैंड और 2 नीदरलैंड्स के खिलाफ होंगे। वहीं अफ्रीकीई टीम इन दौरे की वजह अपनी नई घरेलू लीग पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्या-संजू को नहीं मिली जगह

india cricket team srilanka cricket team south africa cricket team west indies cricket team ireland cricket team ODI World Cup 2023