World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने इस टीम में रोहित शर्मा के नेतृत्व में 15 खिलाड़ियों का चयन किया है. विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद यह भी तय हो गया है कि यही टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया होगी चुनौती
आपको बता दें कि एशिया कप के बाद और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. मेगा टूर्नामेंट को देखते हुए ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाली है. बता दें कि सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी. वहीं, 27 सितंबर को आखिरी और तीसरा मैच खेला जाएगा. ऐसे में अब जब वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है तो ये भी तय हो गया है कि यही टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देगी.
Here's the #TeamIndia squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया की जिम्मेदारी दमदार ओपनर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. वहीं उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बनाया गया है. टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को शामिल किया गया है. हाल ही में चोट से उबरे केएल राहुल को भी टीम में जगह मिली है. स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा चौथे गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया.
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. टीम इंडिया अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस प्रकार है 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: इस बड़ी वजह के चलते जसप्रीत बुमराह होंगे वर्ल्ड कप से बाहर! ऑटो ड्राइवर का बेटा करेगा रिप्लेस