विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान का दौरा करने वाली है. आने वाले एशिया कप और विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए मेन इन ब्लू अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज़ खेलेगी जिसकी मेज़बानी खुद भारत कर रहा है. तीन वनडे मैच की सीरीज़ की ताऱीख की घोषणा हो चुकी है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिला है. वहीं रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कमान एक अनुभवी खिलाड़ी संभाल सकता है.
23 जून से खेली जाएगी सीरीज़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बात करते हुए बताया कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज़ का आगाज़ 23 जून से होने वाला है. वहीं इस सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. जहां पर 2 टेस्ट 3 वनडे औऱ 5 टी-20 सीरीज़ की श्रंखला होनी है. हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी. इस बार युवा खिलाडियों को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि इस सीज़न आईपीएल 203 में धमाल का प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को बड़ा मौका मिल सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न 48.08 की औसत के साथ 14 मैच में 625 रन बनाए हैं तो वही रिंकू सिंह ने भी कमाल किया है उन्होंने 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं.
ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का टीम में होना तय माना जा रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की जगह इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में एक बड़ा मौका दिया जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, अंजिक्य रहाणे (कप्तान) रिंकू सिंह, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, और उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा निकले सचिन तेंदुलकर से आगे, तो विराट कोहली ने रचा इतिहास, WTC फाइनल के चौथे दिन बने 8 बड़े रिकॉर्ड