IND vs ENG: 2 भारतीय क्रिकेटर जो पहले वनडे मैच में कर सकते हैं पर्दापण

author-image
Sonam Gupta
New Update
odi

भारत और इंग्लैंड के बीच अब 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें कई युवाओं को कॉल-अप मिला है। इससे ये साफ होता है कि इस ODI सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका।

किस-किस को मिला है मौका?

ODI

इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है। इस स्क्वाड में भारतीय टीम में क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को कॉल-अप मिला है, तो वहीं मोहम्मद सिराज भी डेब्यू करने का इंतजार कर रहे हैं।

क्रुणाल ने हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल पांड्या ने 5 मैचों में 129.33 के औसत से 388 रन बनाए थे। उनके इस तूफानी प्रदर्शन को देखकर ही उन्हें वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 मैचों में 22.21 के औसत से 14 विकेट लिए और सूर्यकुमार यादव ने तो T20I सीरीज में डेब्यू करते हुए विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए। इन तीनों खिलाड़ियों को कॉल-अप तो मिला है, लेकिन अब डेब्यू कौन कर पाएगा?

सूर्यकुमार व क्रुणाल को मिल सकता है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च को खेले जाने वाले पहले ODI मैच में सूर्यकुमार यादव व क्रुणाल पांड्या को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दरअसल, सूर्या ने T20I सीरीज में जिस तरह का फॉर्म दिखाया है, यकीनन टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देकर उनके फॉर्म को टीम इंडिया की जीत के लिए इस्तेमाल करना चाहेगी।

वहीं क्रुणाल के पास गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव भी है, ऐसे में ये दो खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। लेकिन अब सवाल है कि ये प्लेइंग इलेवन में किसकी जगह खेल सकते हैं? सूर्यकुमार यादव को कप्तान कोहली, मध्य क्रम में फिट कर सकते हैं, तो वहीं रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या को प्लेइंग इलेवन में फिट किया जा सकता है।

ये है 3 मैचों के लिए भारत का स्क्वाड

odi

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

टीम इंडिया रविंद्र जडेजा भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम' क्रुणाल पांड्या