इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्रुणाल और कृष्णा के साथ इन 2 और खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, आई रिपोर्ट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
वनडे सीरीज

भारत-इंग्लैंड (IndvsEng) के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज के बीच कृष्णा प्रसिद्ध (Prasidh Krishna) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. टी-20 श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) शुरू होनी है. लेकिन अभी तक श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि इस बीच कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देने की खबरें तेजी से सुर्खियों में बनी हुई हैं.

वनडे सीरीज के लिए जल्द ही टीम का चुनाव कर सकती है बीसीसीआई

वनडे सीरीज

दरअसल अहमदाबाद में खेली जा टी-20 सीरीज के 2 मुकाबले हो चुके हैं, और 16 मार्च, यानी मंगलवार की शाम इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इस बीच वनडे सीरीज को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही है. मीडिया खबरों की माने तो जल्द ही बीसीसीआई सीमित एकदिवसीय टीम का ऐलान कर सकती है.

20 मार्च को टी-20 सीरीज खत्म हो रही है. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे की सीरीज (Ind vs Eng ODI Series) पुणे में खेला जाएगा. हालांकि इस दौरान स्टेडयम में दर्शकों की एंट्री पर रोक लगी हुई है. इस वनडे के लिए टीम चुनने की संभावना जताई जा रही है.

प्रसिद्ध कृष्णा और पांड्या को वनडे सीरीज में मिल सकती है जगह

वनडे सीरीज-इंग्लैंड

टी-20 की तरह माना जा रहा है कि, इस सीरीज में भी बीसीसीआई कुछ नए चेहरों को भारतीय टीम से जोड़ सकती है. जिसमें कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidha Krishna) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021)  में इन दोनो खिलाड़ियों का जलवा बरकरार रहा है. क्रिकबज के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

वनडे विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में ऐसा रहा था क्रुणाल और कृष्णा का प्रदर्शन

वनडे सीरीज

कृष्णा प्रसिद्ध की बात करें तो, इस साल विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 7 मुकाबलों में 5.44 की इकॉनामी रेट से रन दिए थे. उनका गेंदबाजी औसत 22.2 का था. 7 मैच में कृष्णा ने कुल 14 विकेट झटके थे. इस साल कर्नाटक की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी कृष्णा बन गए थे.

फिलहाल बात करें क्रुणाल पांड्या (krunal pandya) की तो, उन्हें भी बीसीसीआई वनडे सीरीज (ODI Series) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ मौका दे सकती है. इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया है. 5 मैच में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए क्रुणाल ने 129.33 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए थे, और 1 शानदार (133*) शतक भी जड़ा था.

पृथ्वी शॉ और पडिक्कल पर भी वनडे टीम चयन के दौरान बीसीसीआई की रहेगी नजर

वनडे सीरीज-कृष्णा

इसके अलावा 5 मैचों में पांड्या ने 5.31 के इकॉनामी रेट से शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी लिए थे. इन दोनों के साथ ही क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो, बीसीसीआई की नजर वनडे सीरीज के लिए टीम चयन के दौरान देवदत्त पडिक्कल (Devdutt padikkal) और पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw ) पर भी होगी. इस साल इन दोनों खिलाड़ियों ने  अपने बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर रनों और शतकों की बरसात की है.

पृथ्वी शॉ देवदत्त पडिक्कल क्रुणाल पांड्या भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021 प्रसिद्ध कृष्णा