भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेले गए वनडे (ODI) सीरीज के पहले मुकाबले में कुल 4 बड़े क्रिकेटर चोटिल हुए हैं. जिनके दूसरे मुकाबले में खेलने के कयास न के बराबर लगाए जा रहे हैं. भारत को जहां दोहरा झटका लगा है, तो वहीं मेहमान टीम को भी दो बड़े झटके अहम खिलाड़ियों के रूप में लगे हैं. ऐसे में इस रिपोर्ट के जरिए हम बात करेंगे उन्हीं 4 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें गंभीर इंजरी हुई, और एक खिलाड़ी के सीरीज से बाहर होने की खबर कंफर्म कही जा रही है.
श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में पहला बड़ा नाम भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) का है, जिन्हें कंधे में गंभीर इंजरी हुई है, और उनका कंधा डिसलोकेटेड हो गया है. अय्यर को ये चोट इंग्लैंड के खिलाफ 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगी, जिस दौरान वो जॉनी बेयरस्टो की तरफ से खेले गए शॉट्स को रोकने की कोशिश कर रहे थे.
हालांकि गेंद तो उनके हाथों से निकल गई, लेकिन अय्यर अपना कंधा बुरी तरह से चोटिल कर बैठे. ऐसे में जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) उनके सीरीज से बाहर होने की पुष्टि कर सकता है, और कप्तान उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) को मौका दे सकते हैं.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका ओपनर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के तौर पर लगा है. दरअसल भारत की तरफ से 6ठें ओवर में बल्लेबाजी करने के दौरान हिटमैन मार्क वुड (Mark Wood) की गेंद पर अपनी कोहनी को बुरी तरह से चोटिल कर बैठे. इसके बाद बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिए यह स्पष्ट किया था कि, इंजरी के चलते रोहित पहले मैच में फिल्डिंग करने नहीं उतर सकते.
ऐसे कयास लगा जा रहे हैं कि, यदि रोहित फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह ओपनर के तौर पर भारतीय टीम दूसरे वनडे (ODI) मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को मौका उतार सकती है, और मीडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दे सकती है.
इयोन मोर्गन
भारतीय टीम को ही नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम को भी दोहरा नुकसान हुआ है. दरअसल पहले मुकाबले में मेहमान टीम को कप्तान के तौर पर पहला बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ फिल्डिंग करने के दौरान कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin morgan) बुरी तरह से अपने अंगूठे को चोटिल कर बैठे हैं. ऐसे में उनके दूसरे वनडे (ODI) मैच में खेलने पर अभी सस्पेंस बरकरार है.
हालांकि अगर इयोन मोर्गन फिट नहीं होते हैं, और सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने के लिए नहीं उतरते, तो उनकी जगह इंग्लैंड की तरफ से मीडिल ऑर्डर में लिआम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को उतारा जा सकता है. हालांकि अभी तक मोर्गन की इंजरी पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड को दूसरा बड़ा झटका सैम बिलिंग्स (Sam Billings) के तौर पर लगा है, दरअसल भारत के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान सैम को इंजरी का सामना उस दौरान करना पड़ा जब, क्रीज पर खड़े शिखर धवन ने डीप स्क्वायर बाउंड्री की ओर एक करारा शॉट जड़ा. इस दौरान इस शॉट्स को रोकने लिए बिलिंग्स ने डाइव मारी लेकिन वो बुरी तरह चोटिल हो गए. उन्हें कॉलर बोन जोइंट में चोट लगी है.
हालांकि इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में अगर मोर्गन की जगह लिआम लिविंगस्टोन खेलते हैं तो, इंग्लैंड के पास मैथ्यू पार्किंसंस और रीस टॉपले ही बचते हैं, जिनमें से एक तेज गेंदबाज है और 1 स्पिनर गेंदबाज है, ऐसे में वैकल्पिक तौर पर चुने गए 3 खिलाड़ियों में से सैम की जगह अंग्रेजी टीम डेविड मलान को दूसरे वनडे (ODI) में उतार सकती है.