3 भारतीय खिलाड़ी, जिनकी वनडे सीरीज में भारत को खल सकती है कमी

Published - 19 Mar 2021, 02:40 PM

ODI Series

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच 23 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज (ODI Series) को लेकर 18 सदस्यीय टीम का ऐलान 19 मार्च को कर दिया गया है. जिसमें भारतीय टीम के 1 भी अनुभवी स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिसकी कमी टीम में साफ देखी जा सकती है. हाल ही में जिन खिलाड़ियों को इस श्रृंखला में शामिल किया है, जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

हालांकि बीसीसीआई चयनकर्ताओं की ओर से जिन 18 सदस्यीय खिलाड़ीयों की लिस्ट जारी की गई है, उसमें निचले स्तर पर ज्यादातर नए प्लेयर्स को ही जगह मिली है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि, भारतीय टीम को 3 खिलाड़ियों की कमी खल सकती है, जो भारतीय टीम के स्टार प्लेयर्स की लिस्ट में आते हैं.

जसप्रीत बुमराह

ODI Series

इस सूची में पहला नाम टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) का नाम शामिल है, जिन्होंने इसी महीने 15 मार्च को स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी रचाई है. शायद यही कारण है कि, उन्हें वनडे सीरीज (ODI Series) से बीसीसीआई ने उन्हीं के कहने पर बाहर रखा है.

हालांकि बुमराह टीम के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करते हैं, ऐसे में साफ है कि, उनकी कमी टीम इंडिया में वनडे के दौरान दर्शकों के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को भी खलेगी. बुमराह ने अब तक टीम इंडिया की तरफ से कुल 67 मैच खेले हैं. जिसमें 4.66 की इकॉनामी रेट से रन देते हुए उन्होंने कुल 108 विकेट चटकाए हैं.

जसप्रीत बुमराह का वनडे में गेंदबाजी औसत 25.33 का रहा है. हालांकि आईपीएल के बाद से लगातार बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा था. यहां तक कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच भी खेले थे. लेकिन आखिरी टेस्ट से पहले उन्होंने शादी के चलते बीसीसीआई से खुद को प्लेइंग 11 से रिलीज करने का आग्रह किया था.

रविंद्र जडेजा

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) का शामिल है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंजरी का सामना करना पड़ा था. बल्लेबाजी के दौरा न गेंद सीधा जडेजा के अंगूठे पर लगी थी, और यह चोट इतनी गंभीर थी कि, उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उसकी सर्जरी करवानी पड़ी थी.

इसके बाद से ही जडेजा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) की 18 सदस्यीय टीम से भी बाहर कर दिया है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, टीम को उनकी कमी साफ खलेगी. क्योंकि आखिरी बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई शानदार पारियां खेली थी.

इसके साथ ही वनडे फॉर्मेट में जडेजा की शानदार रिकॉर्ड रहा है. गेंदबाजी के साथ ही उनका बल्ला भी जमकर रन उगलता है. उन्होंने अब तक टीम की तरफ से कुल 168 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.93 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 188 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही 113 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 35.58 की अच्छी औसत के साथ 2411 रन बनाए हैं.

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं टीम इंडिया के आक्रामक स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (mohammed shami) की, जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी टीम के खिलाफ कई बार मुश्किलें खड़ी की हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में चोटिल होने के बाद से ही शमी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

हालांकि बीच में उनके प्रैक्टिस वीडियो को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया गया था, कि उनकी वनडे में वापसी हो सकती है. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. तेज गेंदबाज ने अब भारत की तरफ से कुल 79 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 78 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.63 की इकॉनामी रेट से रन दिए है, और कुल 148 विकेट चटकाए हैं.

इंजरी के चलते उन्हें घरेलू वनडे सीरीज (ODI Series) से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में यह बात स्पष्ट होती है कि, मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया में साफ खलेगी.

Tagged:

जसप्रीत बुमराह भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021 रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी