Babar Azam: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने नंबर वन बल्लेबाज के रुप में एंट्री ली थी लेकिन टूर्नामेंट के पहले दोनों मैचों में बाबर फ्लॉप रहे हैं. इसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है. अगर बाबर की फॉर्म में सुधार नहीं आता है तो फिर उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी. पाकिस्तानी कप्तान को थोड़ी राहत इसलिए भी मिली है कि उन्हें तगड़ी टक्कर दे रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू की चपेट में हैं और पिछले दो मैच नहीं खेल पाएं हैं. आईए देखते हैं कि वनडे में टॉप 10 बल्लेबाजों में कौन कौन शामिल है.
दो फ्लॉप के बावजूद बाबर नंबर वन
बाबर आजम (Babar Azam) विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के पहले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए पाकिस्तानी कप्तान श्रीलंका के खिलाफ भी सिर्फ 10 रन बना सके. इसके बावजूद वे 835 अंकों के साथ आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं.
गिल की बीमारी से बच गए बाबर
भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ते हुए नंबर वन बल्लेबाज बने का मौका था लेकिन गिल आखिरी वनडे नहीं खेले जिससे बाबर की नंबर वन की कुर्सी बरकरार रही. उम्मीद थी कि विश्व कप में गिल विश्व के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन जाएंगे लेकिन डेंगू की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान वनडे से भी बाहर हैं. आगे भी कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं. उनकी बीमारी की वजह से बाबर वनडे रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं. जबकि शुभमन गिल के 830 अंक, जो बाबर से सिर्फ 5 अंक कम हैं, के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
ICC ODI Ranking for batters:
1. Babar Azam - 835 Ratings.
2. Shubman Gill - 830 Ratings.
- Just 5 Ratings difference now, Gill badly missed out on the No.1 Ranking due to dengue....!!! pic.twitter.com/nu8H7lvLBm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
विराट-राहुल ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग इस प्रकार है- पाकिस्तान के बाबर आजम पहले, भारत के शुभमन गिल दूसरे, साउथ अफ्रीका के रेसी वान डर डुसेन तीसरे, आयरलैंड के हैरी टैक्टर चौथे, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पांचवें, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक छठे, भारत के विराट कोहली सातवें स्थान पर आ चुके हैं और उनके ही हमवतन केएल रहुल ने 2 पायदान की छलांग लगाकर 19वां स्थान आपने नाम कर लिया है. इसके अलावा इंग्लैंड के डेविड मालन आठवें, पाकिस्तान के इमाम-उल-हक नौवें तथा साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन दसवें स्थान पर हैं.