इन 8 खिलाड़ियों ने ODI में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहते हुए किए है सफलता पूर्वक रन चेज

author-image
Amit Choudhary
New Update
इन 8 खिलाड़ियों ने ODI में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहते हुए किए है सफलता पूर्वक रन चेज

ODI क्रिकेट में पहले के मुकाबले आज के समय में काफी ज्यादा बदलाव आ चुका हैं। एक समय था जब 60 ओवरों के मैच होते थे, लेकिन आज सिर्फ 50 ओवरों के ही मैच होते हैं। एक समय था जब 220-250 के स्कोर का पीछा करने में टीमों को बहुत मुश्किल होती थी पर आज 320-350 का स्कोर भी आसानी से हासिल हो जाता है। वैसे बता दें कि लक्ष्य का पीछा करना आज के समय में जितना आसान दिखता है, उतना आसान है नहीं।

आज भी अंतरराष्ट्रीय टीमों को लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है जितनी पहले करनी पड़ती थी। वैसे वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद रहकर टीम को जीत दिलवाना भी एक कला है। ऐसे में आज हम आपको बताने जाने वाले है ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सफल लक्ष्य का पीछे करते समय सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेली है।

8 खिलाड़ी जो रन चेज में सबसे अधिक बार नॉटआउट रहे

8. एबी डिविलियर्स (28)

publive-image

इस सूची में आठवें स्थान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स मौजूद हैं। एबी डिविलियर्स सफलता पूर्वक रन का पीछा करते समय 28 बार नाबाद रहे हैं। बता दें कि एबी डिविलियर्स को वर्तमान क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। एबी डिविलियर्स को प्यार से उनके प्रशंसक ' MR. 360' कहते हैं ।

एबी डिविलियर्स ने तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 20 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 228 ODI मैचों में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने महज 31 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था।

7. जैक्स कैलिस (30)

publive-image

इस सूची में सातवें स्थान पर और एक पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जैक्स कैलिस मौजूद हैं। जो अपने ODI करियर में सफल रन चेज में 30 बार नाबाद रहे हैं। आपको बता दें कि जैक्स कैलिस अभी तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं। वो साउथ अफ्रीका टीम के ऐसे प्लेयर थे जो समय बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम को जीत दिला सकते थे।

जैक्स कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में 10 हजार से अधिक रन जड़े हैं साथ ही दोनों फॉर्मेट में उन्होंने 200 से अधिक विकेट भी लिए हैं। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज के 328 मैचों की 314 पारियों में 17 शतक और 86 अर्धशतक की मदद से कुल 11579 रन बनाए हैं। वहीं बतौर गेंदबाज 328 वनडे मैचों में 273 विकेट झटके हैं।

6. मोहम्मद अजहरुद्दीन (30)

publive-image

इस सूची में छठे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन काबिज हैं। उनके वनडे करियर में 30 ऐसे मौके रहे जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को नाबाद रहते जीत हासिल करवाई। मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। बतौर बल्लेबाज भी उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने एकदिवसीय करियर में 334 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 36.92 की औसत से कुल 9378 रन बनाए। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 7 शतक और 58 अर्धशतक जोड़े। आपको बता दें कि 90 के दशक में भारतीय फैंस सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन की साझीदारी देखने के लिए काफी उत्सुक होते थे।

5. विराट कोहली (30)

publive-image

इस सूची में पांचवां स्थान पर भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं। आज विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, साथ ही वह दुनिया के सबसे बेहतरीन लक्ष्य का पीछा करने वाले बल्लेबाज भी हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ODI में 30 मौकों पर नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसमें से ज्यादातर पारियों में टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कोहली के साथ दूसरे छोर पर मौजूद थे।

कोहली को 2014 में एमएस धोनी के बाद टेस्ट कप्तानी सौंपी गई तो वहीं 2016 में सीमित ओवरों की कप्तानी दी गई। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में कुल 254 मैच खेले जिसमें उन्होंने 43 बेहतरीन शतक और 62 अर्धशतक की मदद से 12169 रन बनाए हैं। कोहली अभी जिस रफ्तार से चल रहे हैं  उस मुताबिक वो जल्द ही सचिन तेंदुलकर को सर्वाधिक रन एवं शतक के रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं।

4. रिकी पोंटिंग (31)

publive-image

इस सूची में चौथे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग मौजूद हैं। बता दें रिकी पोंटिंग दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को कई सफलता दिलवाई। कप्तानी के साथ-साथ रिकी पोंटिंग इस खेल के सबसे अच्छे लक्ष्य का पीछा करने वालों में से एक रहे। वह अपने ODI करियर में 31 मौकों पर नाबाद रहे जब उनकी टीम ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।

रिकी पोंटिंग ने अपने एकदिवसीय करियर में 375 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में 42.03 की औसत से 13704 रन बनाए है। उन्होंने वनडे करियर में 30 शतक और 82 अर्धशतक जड़े हैं। रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 71 शतक लगाए हैं।

3. इंजमाम-उल-हक (32)

publive-image

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अपने ODI करियर में 32 मौकों पर नाबाद रहकर टीम को सफलतापूर्वक रन का पीछा करवाया है। उन्होंने अपने साथी यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ के साथ मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई ऐतिहासिक जीतें दिलाई हैं।

इंजमाम-उल-हक ने अपने ODI करियर में 378 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.53 की औसत से कुल 11739 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे करियर में 10 शतक और 83 अर्धशतक जड़े हैं। पाकिस्तान क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कोच के रूप में कई सालों तक काम किया है। उसके साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर के रूप में भी काम किया है।

2. जोटी रोड्स (33)

publive-image

अपने क्षेत्ररक्षण के लिए मशहूर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कई बार बल्लेबाजी से भी जौहर दिखाया था। इस लिस्ट में वह दूसरे पायदान पर हैं, जिससे कई लोगों को आश्चर्य हो सकता है। उन्होंने अपने ODI करियर में 33 मौकों पर नाबाद रहकर अपनी टीम को लक्ष्य हासिल करवाया है। हमने हाल ही में जोंटी रोड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की कप्तानी करते हुए देखा था।

आपको बता दें कि जोंटी रोड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 52 टेस्ट मैच और 245 ODI मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 2532 और 5935 रन बनाए हैं। रोड्स ने 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अभी वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ बतौर फील्डिंग कोच काम कर रहे हैं।

1. महेंद्र सिंह धोनी (47)

mahendra singh dhoni odi

ODI में सबसे ज्यादा सफलतापूर्वक रन का पीछा करते समय नाबाद रहने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। महेंद्र सिंह धोनी के एकदिवसीय करियर में ऐसे 47 मौके रहे जब उन्होंने नाबाद रहकर भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करवा कर जीत दिलवाई। वह हमेशा से मैच को अखिरी ओवर में ले जाकर टीम को सफलतापूर्वक जीत दिलवाने में माहिर थे।

महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे। वह दुनिया के पहले कप्तान थे जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियन्स ट्रॉफी तीनों में जीत दिलवाई है। 15 साल के सफल अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली रिकी पोंटिग एबी डिविलियर्स मोहम्मद अजहरुद्दीन जोंटी रोड्स