111 मिनट बल्लेबाजी कर 20 साल के खिलाड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जमकर लगाए चौके-छक्के

author-image
Shilpi Sharma
New Update
20 year opening batsman tamim surkhorodi play their best knock in 111 minute hit 11 fours and 7 sixes

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जिसमें हर दिन रिक़ॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं और ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला है. इस खेल के छोटे फॉर्मेट में अक्सर खिलाड़ी बड़े से बड़े रिकॉर्ड बना देते हैं. वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. महज 20 साल के बल्लेबाज ने पूरे 111 मिनट अपने बल्ले से गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था और टीम को इस पारी के बदौलत जीत भी दिलाई. क्रिकेट (Cricket) के इस फॉर्मेट में युवा बल्लेबाज की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत कैसा पलटा मैच का नजारा इसका अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं.

वनडे क्रिकेट में 20 साल के बल्लेबाज ने गेंदबाजों की लगाई क्लास

 ODI Cricket

दरअसल जिस प्लेयर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तमिम सुरखुर्रोदी हैं जिन्होंने वजीर मोहम्मद अकबर खान ग्रेड-1 वनडे टूर्नामेंट में खेले एक मुकाबले में अपनी धुंआधार पारी से हर किसी को हैरान कर दिया है. रविवार यानी 20 मार्च को क्रिकेट (Cricket) का ये वनडे माैच नान प्रोविंस और हेलमंड प्रोविंस के बीच खेला गया था. इसी मैच में 20 साल के सलामी बल्लेबाज ने तमिम ने अपने लिस्ट ए करियर की सबसे बड़ी पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड़ बना दिया है.

111 मिनट में तमिम ने बल्ले से बरपाया कहर

 tamim surkhorodi

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नान प्रोविंस ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. सलामी बल्लेबाज तमिम ने पारी की शुरूआत की थी. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इसाक के साथ पहले विकेट के लिए उनकी जोड़ी क्रीज पर इस तरह जमी कि गेंदबाज भी पानी भरते नजर आए. 111 मिनट तक तमिम क्रीज पर अपने बल्ले से हिटिंग पारी खेलते रहे. इस दौरान उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन की लाजवाब पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 115.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 11 चौके के साथ 7 छक्के भी जड़े.

यानी 135 रन में से 86 रन उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों पर बाउंड्रीज के जरिए जोड़े. ये लिस्ट ए क्रिकेट (List A Cricket) में तमिम का छठा मुकाबला था जिसमें उन्होंने 135 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए करियर का पहला शतक जड़ा. इससे पहले खेले 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 135 रन बनाए थे. यानी, छठी इनिंग पिछली 5 पारियों के बराबर रही. तमिम की ओर से खेली गई  135 रन की पारी की बदौलत उनकी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 319 रन का लक्ष्य खड़ा था. वहीं हेलमंड प्रोविंस को जीत के लिए 320 रन चाहिए थे.

180 रन के बड़े अंतराल से हेलमंड को करना पड़ा हार का सामना

 List A Cricket

319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेलमंड प्रोविंस की पूरी टीम महज 36 ओवर में खेलते हुए 139 रन पर ही सिमट गई. वहीं 180 रन के बड़े अंतर से हेलमेंड़ टीम को हार का सामना करना पड़ा. वनडे क्रिकेट (ODI Cricket)  में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले तमिम को इस मैच में मिली जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

ODI Cricket