साल 2021 की ODI की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, जिन्होंने सबसे ज्यादा अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Best Playing XI of ODI of 2021 Team

साल 2021 खत्म हो रहा है और नए साल की शुरूआत हो रही है. इस साल क्रिकेट जगत में कई नए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा तो कई टीम के महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए. इसी साल पहली बार टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का खिताबी मुकाबला संपन्न हुआ और टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट भी खेला गया. जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीतकर पहली बार इतिहास रचा.

इस साल कई ऐसे प्लेयर भी रहे जो पूरे साल चर्चा में रहे. किसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तो किसी ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में साल 2021 की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11 (Best ODI Playing XI) टीम की बात करने जा रहे हैं. जिसमें क्रिकेट जगत से कई मशहूर खिलाड़ियों के नाम शामिल है. ऐसे में इस ऑर्टिकल के जरिए डालते हैं इस पर एक नजर....

पॉल स्टर्लिंग

Paul Stirling

ओपनिंग के तौर पर हमने इस लिस्ट में पहले स्थान पर आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) का नाम चुना है जिन्होंने साल 2021 में 50 ओवर के फॉर्मेट वाले मैच में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए.

इस साल (2021) उन्होंने कुल 14 मैच खेले. जिसमें 54.23 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 705 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 131 रन रहा. वहीं उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 79.66 का रहा.

जानेमन मलान

Janneman Malan

पॉल स्टर्लिंग का साथ देने के लिए हमने दूसरे ओपनर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज जानेमन मलान (Janneman Malan) चुना है. जिन्होंने इस साल वनडे (ODI) फॉर्मेट में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. साल 2021 में उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से कुल 8 मैच में 84.83 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 509 रन बनाए.

इस पारी में मलान के बल्ले से कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले है. उनका बल्ले से निकला सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 177 रन रहा है. वहीं मलान का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 92.04 का रहा.

बाबर आजम

Babar Azam

इस टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी हमने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को दी है जिन्होंने साल 2021 में जमकर सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी संभालने के साथ ही बल्ले से भी करतब दिखाया और रन भी बटोरे.

इसलिए तीसरे नंबर पर हमने बाबर को चुना है. उन्होंने साल 2021 में 50 ओवर के फॉर्मेट में कुल 6 मैच खेले. जिसमें 67.50 की शानदार औसत से उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 405 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 2 शतक और एक 1 अर्धशतक शामिल है.

रस्सी वैन डेर ड्यूसेन

Rassie van der Dussen

मध्यक्रम में हमने चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ही बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) को चुना है. जिन्होंने इस साल अफ्रीकी क्रिकेट टीम की ओर से मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया था.

उन्हें जितने भी मौके इस साल मिले उसका फायदा उठाते हुए उन्होंने बल्ले से अपना जलवा बिखेरा. साल 2021 में वनडे (ODI) फॉर्मेट में ड्यूसेन ने 8 मुकाबले में 57.00 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 342 रन बनाए थी. उनकी इस पारी में 1 शतक 2 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 123 रन था.

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

मिडिल ऑर्डर में ही हमने 5वें नंबर पर भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस प्लेइंग 11 में शामिल किया है. उन्हें टीम इंडिया की ओर से इसी साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने का मौका मिला था. भले ही अभी तक उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा खेलने का अवसर नहीं मिला है.

लेकिन, जितने भी मौके उन्हें मिले हैं उसका उन्होंने फायदा उठाते हुए जबरदस्त प्रतिभा दिखाई है. सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से कुल 3 वनडे मैच में 62.00 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाज करते हुए कुल 124 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है.

मुशफिकुर रहीम

Mushfiqur Rahim

विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर इस लिस्ट में छठे नंबर पर हमने बांग्लादेश क्रिकेट से मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को चुना है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित भी किया है. उन्होंने इस साल वनडे (ODI) फॉर्मेट में कुल 9 मैचों खेले. जिसमें 58.14 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए साल 2021 में उन्होंने कुल 407 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन का रहा है.

शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan

निचले क्रम में हमने ऑलराउंडर के तौर पर बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को इस सूची में शामिल किया है. जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के साथ ही साल 2021 में बल्लेबाजी से भी चर्चा बटोरी थी. उन्होंने सीमित फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा था. वहीं वनडे (ODI) प्रारूप में शाकिब अल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मैच में 39.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96 रन का रहा.

इस पारी में 2 अर्धशतक भी शामिल थे. वहीं कुल 9 मैच में 5.3 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने इसी साल 17 विकेट भी चटकाए हैं. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 30 रन देकर 6 विकेट रहा.

मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc

तेज गेंदबाज के तौर पर 8वें नंबर पर हमने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को अपनी सूची में शामिल किया है. इस साल उन्होंने 50 ओवर के सीमित फॉर्मेट में ज्यादा खेलने का मौका तो नहीं मिला. लेकिन, उन्होंने चंद मैच में ही गेंदबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 2021 में सिर्फ 3 वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए. इस प्रारूप में स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 5 विकेट था. उन्होंने 3 मैच में सिर्फ 4.30 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए थे.

दुष्मंथा चमीरा

Dushmantha Chameera

इस प्लेइंग इलेवन में हमने 9वें स्थान पर दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को चुना है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का भी प्रदर्शन इस फॉर्मेट में लगभग अच्छा रहा. चमीरा 142 किमी/घंटा से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

उनके इस साल वनडे करियर पर एक नजर डाले तो उन्हें लंकाई टीम की ओर से कुल 14 मैच में टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. जिसमें 5.51 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने इस साल वनडे (ODI) में सबसे ज्यादा 20 विकेट झटके उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट था.

मुस्तफिजुर रहमान

Mustafizur Rahman

इस लिस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हमने 10वें नंबर पर बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को लिया है. 2021 में उन्होंने भी 50 ओवर के सीमित फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अपनी टीम की ओर से इस प्रारूप के 10 मैच में महज 5.03 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 18 विकेट झटके थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट था.

हारिस रऊफ

Haris Rauf

साल 2021 की बेस्ट वनडे प्लेइंग इलेवन (ODI Playing XI 2021) में हमने 11वें नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को लिया है जिन्हें इस साल इस फॉर्मेट में ज्यादा मुकाबले खेलने का वक्त तो नहीं मिला. लेकिन, महज 6 मैच में 6.23 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए उन्होंने कुल 13 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65 रन देकर 4 विकेट था. वहीं गेंदबाजी औसत 24.46 का था.

mitchell starc Suryakumar Yadav Janneman Malan Dushmantha Chameera