RCB vs PBKS: अपने आईपीएल करियर के पहले ही मैच में ओडियन स्मिथ (Odean Smith) को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया है। आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बेहद रोमांचक मैच देखने को मिल है।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पंजाब के आगे 206 रनों का मुश्किल टारगेट रखा था। लेकिन ये स्कोर ओडियन स्मिथ के बल्ले के जोर के आगे बौना साबित हुआ। सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर पंजाब ने 19 ओवर में 209 रन बना डाले, पंजाब की इस अविश्वनीय जीत का श्रेय ओडियन स्मिथ (Odean Smith) को दिया गया है।
Odean Smith ने की आक्रामक बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बना डाले थे। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने आतिशी शॉट्स खेलकर अपने आपको रन चेज में आगे बनाए रखा। मयंक अग्रवाल और शिखर धवन को टीम को शानदार शुरुआत दे दी थी।
लेकिन मिडल ओवर्स में एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ाई और एक मौके पर ऐसा लग रहा था मानो पंजाब के हाथ से मैच निकल गया। लेकिन नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए ओडियन स्मिथ (Odean Smith) अपने मन में जीत का जज्बा लेकर आए थे। उन्होंने पहली गेंद से ही आरसीबी के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया।
Odean Smith ने अगले 13 मैचों की कर दी भविष्यवाणी
मैच का रुख तब बदला जब पंजाब की पारी के 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए और स्ट्राइक पर मौजूद ओडियन स्मिथ ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए मैदान के बाहर मारना शुरू कर दिया। ओडियन ने इस ओवर में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से अपनी टीम के लिए जीत का रास्ता बेहद आसान कर दिया था। उन्होंने इस पारी में 312 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। इस अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद ओडियन ने कहा,
"हम अच्छी शुरुआत करने पर जोर दे रहे थे। हमें बस उस विश्वास की जरूरत थी। गेंदबाजी के साथ इतना अच्छा नहीं चला। मुझे कुछ चीजों पर काम करना है। बल्लेबाजी अच्छी थी क्योंकि मैंने अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। यह सब प्रदर्शन के बारे में था, गेंदबाजी में मैं नहीं कर सका और इसलिए यह खराब हो गया। पंजाब ने अभी तक खिताब नहीं जीता है लेकिन हमें विश्वास की जरूरत है। आगे आने वाले 13 मैचों में हम और ऊपर जाएंगे।"