17 अक्टूबर 2025 क्रिकेट जगत के लिए बना काला दिन, 3 होनहार क्रिकेटरों का एक साथ हुआ निधन
Published - 18 Oct 2025, 11:16 AM | Updated - 18 Oct 2025, 11:19 AM

Table of Contents
क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में 17 अक्टूबर 2025 का दिन हमेशा एक दर्दनाक याद के रूप में दर्ज रहेगा। जब पूरी दुनिया खेल के मैदान पर खेल भावना की मिसालें देख रही थी, उसी वक्त अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में तीन युवा क्रिकेटरों की जान एक हवाई हमले की भेंट चढ़ गई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान तालिबान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुए इस हमले ने न सिर्फ दोनों देशों के रिश्तों को और खराब किया है, बल्कि अफगानिस्तान के खेल समुदाय को भी गहरे शोक में डुबो दिया है।
पक्तिका में पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक, तीन क्रिकेटरों की मौत
शुक्रवार की शाम पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के उरगुन और बरमल जिलों में हवाई हमला किया। बताया जा रहा है कि इन हमलों में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई नागरिकों की मौत हुई। इन्हीं इलाकों में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटर — कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून — भी मौजूद थे, जो कुछ घंटे पहले ही एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलकर लौटे थे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की कि खिलाड़ी पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना में आयोजित एक स्थानीय दोस्ताना क्रिकेट (Cricket) मैच में हिस्सा लेने गए थे। मैच खत्म होने के बाद जब वे उरगुन में एक स्थानीय सभा में शामिल हुए, तभी उन पर बमबारी हुई। इस हमले में पांच अन्य नागरिकों की मौत और सात लोग घायल हुए।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताया शोक, टूर्नामेंट से लिया नाम वापस
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में होने वाली त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला से हटने की घोषणा कर दी। बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा—
“अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करता है, जिन्हें पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।”
बोर्ड ने आगे कहा कि यह घटना पूरे अफगानिस्तान के खेल समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है। तीनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में उभरते सितारे माना जा रहा था, जो भविष्य में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते थे।
Cricket जगत में शोक की लहर
तीन युवा क्रिकेटरों की मौत से न सिर्फ अफगानिस्तान, बल्कि पूरे क्रिकेट (Cricket) जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने इस घटना की निंदा की है और शांति की अपील की है। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा,
“यह सिर्फ अफगानिस्तान की नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट समुदाय की क्षति है। खेल को कभी भी युद्ध की राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए।”
17 अक्टूबर का यह दिन अफगानिस्तान क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में हमेशा एक काला अध्याय बनकर रहेगा जब खेल के मैदान से लौटे खिलाड़ी गोलियों और बमों की चपेट में आ गए। क्रिकेट (Cricket), जो शांति और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है, आज युद्ध की विभीषिका में खो गया।
युद्धविराम के बावजूद हवाई हमला, तनाव बढ़ा
यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच 48 घंटे का युद्धविराम समझौता लागू था, जिसे दोनों पक्षों ने दोहा में होने वाली वार्ता के खत्म होने तक बढ़ाने पर सहमति जताई थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए इन हमलों ने न सिर्फ युद्धविराम का उल्लंघन किया, बल्कि पहले से ही नाजुक हालात को और भड़का दिया।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया कि ये हमले अफगान तालिबान के उन ठिकानों पर किए गए जहां टीटीपी (तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के उग्रवादी छिपे हुए थे। वहीं अफगान तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि इस ‘धोखे’ का जवाब दिया जाएगा।
अफगान मीडिया ने बताया कि पक्तिका में हुए हमले में न सिर्फ नागरिक मारे गए, बल्कि क्लब स्तर के आठ क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ियों की भी जान गई। टोलो न्यूज के मुताबिक, ये खिलाड़ी मैच खत्म कर लौट रहे थे, तभी पाकिस्तानी विमानों ने बमबारी कर दी।
ये भी पढ़े : IND vs AUS: पर्थ वनडे की प्लेइंग इलेवन आई सामने, भारत की टीम में दमखम, ऑस्ट्रेलिया कमजोर नजर आई
Tagged:
cricket news ACBUpdate Afghanistan Tragedy Pakistan Air Strike