IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप 2023 के इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की पारी के दौरान स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शकों ने सारी हदें पार कर दी. इस दौरान भारतीय फैंस ने ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IND vs PAK मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लगाए गए अश्लील नारे
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अपमानजनक नारे लगाए जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक पाकिस्तान के खिलाफ भद्दे नारे लगा रहे हैं. इस दौरान वीडियो में एक शख्स ये कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि 'पाकिस्तान हमारे ...' लाइव मैच से आ रही ऐसी तस्वीरें और वीडियो काफी हैरान करने वाले हैं.
यहां वीडियो देखें
These guys are giving best treatment to Pakistan 😭😭
"Pakistan Hamare Love-day Par" chants in Stadium 😭😭#INDvsPAK pic.twitter.com/NDvWkojKh4— 𝐁𝐚𝐛𝐚 𝐘𝐚𝐠𝐚 (@yagaa__) October 14, 2023
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि पाकिस्तान (IND vs PAK) से कोई भी समर्थक मैच देखने नहीं आया है. इसके पीछे की बड़ी वजह भारत सरकार है. जिसने पड़ोसी मुल्क के फैंस को वीजा जारी नहीं किया. हालांकि अहमदाबाद से आ रही ये वीडियो काफी परेशान कर देने वाली है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पाकिस्तान टीम के पक्ष में नारे लगाए गए थे. इस दौरान मैदान पर 'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा' जैसे नारे लगे थे. ये वीडियो काफी ज्यादा चर्चाओं में भी था.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हाल
इसके अलावा अगर भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुरूआत में भारतीय टीम की गेंदबाजी थोड़ी निराशाजनक दिखी. लेकिन बाबर-रिजवान की जोड़ी को तोड़ने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया है. पूरी टीम 192 के स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
ये भी पढ़ें: अगर बारिश के चलते 14 अक्टूबर को रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, तो फिर इस दिन होगी दोनों टीमों की भिड़ंत