VIDEO: LIVE मैच में ओबेड मैकॉय ने जानबूझकर छोड़ा एक बड़ा विकेट, नहीं किया इस भारतीय बल्लेबाज़ को रन आउट

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
McCoy Runout Ashwin Failed

Obed McCoy: इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर वनडे सीरीज को 3-0 से जीता था. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनकी शुरुआत खराब रही और कल रात खेले गये पहले टी20 मैच को इंडियन टीम ने 68 रन अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज़ टीम इस समय काफी खराब दौर से गुजर रही है क्योंकि भारत से पहले बांग्लादेश ने भी टीम को करारी हार का स्वाद चखाया था. ऐसे में मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम को हर मौके को भुनाना होगा.

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंदबाज़ ओबेड मैकॉय शायद भूल गये की उनका काम सिर्फ गेंद फेंकना नहीं बल्कि खिलाड़ी को आउट करना भी है. हाथ आये एक बड़े आसान से मौके को उन्होंने खो दिया और मैच में वेस्टइंडीज़ को हार का सामना करना पड़ा. इसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

लगता है रन आउट करना ही करना भूल गये

Obed McCoy

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार, 29 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हुई. इस मैच में इंडियन टीम को पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिला. इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जब गेंदबाज़ खिलाड़ी को आउट करना ही भूल गया.

हुआ कुछ यूँ की 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज़ टीम के गेंदबाज़ ओबेड मकॉय (Obed McCoy) ने गेंद फेंकी तो दिनेश कार्तिक ने सीधा शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. ऐसे में जब वो दूसरा रन पूरा कर रहे थे तो अश्विन नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ जा रहे और लेकिन इससे पहले वो क्रीज पर पहुँचते गेंद मैकॉय के हाथ में थी लेकिन इसके बावजूद उस दौरान वो किस सोच में पड़े थे कि उन्होंने हाथ में गेंद होने के बावजूद थ्रो नहीं मारा और आश्विन (R. Ashwin) ने ड्राइव लगाकर अपना विकेट बचा लिया.

यहाँ देखें पूरा विडियो

विडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की आश्विन क्रीज से काफी ज्यादा दूर थे. उन्हें आसानी से रन आउट किया जा सकता था. रीप्ले में भी यही दिखा की गेंदबाज़ ने आराम से गेंद पकड़ ली लेकिन वो थ्रो करना भूल गये. अश्विन फ्रेम में भी नहीं थे और क्रीज़ से भी काफी बाहर थे और इसी बात पर मैकॉय (Obed McCoy) का फैंस काफी मजाक उड़ा रहे हैं.

वेस्टइंडीज़ को मिली 68 रन की करारी हार

publive-image

मैच की बात करें तो इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और  2 छक्के भी लगाये थे. सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने भी 16 गेंद में 24 रन की छोटी मगर तेज़ पारी खेली. अंत के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 19 गेंदों पर 41 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 190 पंहुचा दिया. वेस्टइंडीज़ की टीम इस मैच में काफी खराब प्रदर्शन कर रही थी जिसके कारण मुकाबला  एकतरफ़ा ही नज़र आया और इस मुकाबले को भारत ने 68 रनों से जीत दर्ज की.

r ashwin आर आश्विन