न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने 'महिला खिलाड़ियों' के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के बाद महिला खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ सकती है. जी हां बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया है कि अब महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर पैसा दिया जाएगा. महिला और पुरूष दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक समान वेतन दिया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि अब फीस के रूप में महिला खिलाड़ियों को कितनी सैलरी दी जाएगी?
'यह एग्रीमेंट महिला क्रिकेट के लिए एक गेम-चेंजर होगा'
Sophie Devine
NZC यानी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों को राहत देने वाला कदम उठाया है. अब न्यूजीलैंड महिला टीम की खिलाड़ियों को इंटरनेशनल और शीर्ष स्तर के घरेलू मैचों के लिए पुरुष क्रिकेटरों के बराबर पैसा दिया जाएगा.
इससे लिए खिलाड़ियों के साथ 5 साल का एग्रीमेंट किया गया है. जिसमें व्हाइट फर्न्स और घरेलू महिला खिलाड़ियों को एकदिवसीय, T20I, फोर्ड ट्रॉफी और सुपर स्मैश स्तर सहित सभी प्रारूपों और प्रतियोगिताओं में पुरुषों के समान मैच फीस देने का प्रावधान रखा गया है. वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के इस फैसले को लेकर इट फर्न्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा,
'अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला खिलाड़ियों के लिए पुरुषों के साथ एक ही एग्रीमेंट में मान्यता प्राप्त होना बहुत अच्छा है.'
NZC के फैसले से महिला खिलाड़ी होंगी मालामाल
NZ Women Team
क्रिकेट में देखा जाता है कि महिला टीम की खिलाड़ियों को पुरूषों के मुताबिक कम पैसा दिया जाता है. लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने इन बेड़ियों को तोड़ने का काम किया है. उनके नए फैसले के बाद अब प्रोफेशनल वुमेंस और मेंस क्रिकेटरों को एक ही खेल के लिए समान वेतन दिया जाएगा. जिसका ब्यौरा नीचे दिया गया है.
टेस्ट मैच के लिए 10,250 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये)
ODI मैच के लिए 4,000 डॉलर (करीब 3 लाख 15 हजार रुपये)
T20I मैच के लिए 2,500 डॉलर (करीब 2 लाख रुपये)
प्लंकेट शील्ड के लिए $1,750 डॉलर
फॉर्ड ट्रॉफी/हैलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड के मैच के लिए 800 डॉलर
सुपर स्मैश मैच के लिए 575 डॉलर.