पाकिस्तान सीरीज बिना खेले लौटना पड़ा NZ को भारी, देना पड़ा PCB को मोटा मुआवजा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पाकिस्तान सीरीज बिना खेले लौटना पड़ा NZ को भारी, देना पड़ा PCB को मोटा मुआवजा

 न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के लिए बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है. पिछले साल सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान की सरजमीं पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी थी. लेकिन, न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही यह दौरा कैंसिल कर दिया था. वहीं अब उन्हें इस गलती के लिए पाकिस्तान को मुआवजा देना पड़ा है. चलिए आपको विस्तार से समझाते हैं क्या था यह पूरा मामला ?

NZC ने की थी यह गलती, पाक का हुआ फायदा

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सितंबर 2021 में टी-20 सीरीज खेली जानी थी. लेकिन, इस सीरीज को शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं. जिसके डर की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को इस सीरीज को खेलने से मना कर दिया था. और दौरा स्थगित हो गया. वहीं इस पर बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब इस कदम के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को मुआवजा देना पड़ा.

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के साथ ना खेलने पर न्यूजीलैंड क्रिकेट यानी NZ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुआवजा देना पड़ा. हालांकि, पीसीबी को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से कितनी राशि मिली, इसका कोई खुलासा नहीं किया है. पाक मीडिया की मानें तो  न्यूजीलैंड की टीम अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां 10 सीमित ओवरों के मैच खेले जाएंगे.

PCB को झेलनी पड़ी थी लानत

PCB PCB

जब किसी देश की टीम सीरीज खेलने से मना कर देती है. तो उस मुल्क की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं. ऐसा कुछ नजारा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सीरीज में देखने को मिला, जब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने मिली धमकी के बाद टी-20 सीरीज खेलने से मना कर दिया था. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को लाख भरोसा दिखाया धमकी जैसा कुछ नहीं है. लेकिन,न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने एक ना सुनी. इससे पहले पाकिस्तान में श्रीलंका पर आत्मघाती हमला हो चुका है. जिसके चलते अभी भी पाकिस्तान में खेलने में दूसरी टीमों के मन में डर बना रहता है.

रमीज ने कही थी ये बात

Ramiz Raja Ramiz Raja

पाकिस्तान किक्रेट बोर्ड के के अध्यक्ष रमीज राजा न्यूजीलैंड नाराज नजर आये थे क्योंकि उनके इस फैसले के बाद पूरी में गलत मैसेज गया था कि पाकिस्तान में अभी भी क्रिकेट खेलना सेफ नहीं है. इससे पीसीबी को बड़ा धक्का लगा था. वहीं इस मामले पर रमीज राजा ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वे न्यूजीलैंड से मुआवजे का भुगतान करने के लिए कहेंगे.

जिसका असर अब होता हुए दिख रहा है. बता दें कि, पाकिस्तान न्यूजीलैंड से होटल बुकिंग, सुरक्षा, मार्केटिंग, प्रसारण सहित वित्तीय नुकसान के लिए मुआवजे का भुगतान ले रहा है.

PAK vs NZ PAKISTAN TEAM