NZ-W vs SZ-W Match Prediction in Hindi: कौन करेगा टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 03 Nov 2025, 04:47 PM

NZ-W vs SZ-W Match Prediction
NZ-W vs SZ-W

NZ-W vs SZ-W Match Prediction: नॉर्थ जोन वूमेन और साउथ जोन वूमेन के बीच सीनियर वूमेन इंटर जोनल T20 ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलेंगी। पिछले साल नॉर्थ जोन अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही थी और साउथ जोन पांचवें स्थान पर थी। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच में जीत के साथ शुरुआत करने के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

नॉर्थ जोन-वूमेन बनाम साउथ जोन-वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

नॉर्थ जोन-वूमेन बनाम साउथ जोन-वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। दोनों टीमों ने 2 मैच खेले हैं जिसमें 1-1 मैच जीता है।

यह भी देखें: PAK vs SA 1st ODI Preview in Hindi: पहले वनडे में कौन करेगा जीत के साथ शुरुआत? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नॉर्थ जोन-वूमेन बनाम साउथ जोन-वूमेन हालिया प्रदर्शन:

नॉर्थ जोन-वूमेन टीम ने पिछले संस्करण में 5 में से 2 मैच जीते थे और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था वह चौथे स्थान पर रही थी। दूसरी तरफ साउथ जोन ने 2 मैच जीते थे और वह पांचवे स्थान पर रही थी।

NZ-W vs SZ Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम सोविमा में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है और ह्यूमिडिटी भी 80% तक रहेगी जिसका असर पिच पर देखने को मिल सकता है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 120-130 रन का स्कोर करके अच्छी चुनौती पेश कर सकती है। स्पिनर्स को इस सतह पर काफी मदद मिलेगी।

नॉर्थ जोन-वूमेन बनाम साउथ जोन-वूमेन फाइनल में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
वृंदा दिनेशNA60-80 रन
श्वेता सेहरावतNA60-80 रन

वृंदा दिनेश: इन्होंने हाल ही में वूमेन सीनियर T20 ट्रॉफी में कर्नाटक के तरफ से 9 परियों में 316 रन बनाए हैं। यह अच्छी फार्म में है। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

श्वेता सेहरावत: शेफाली वर्मा और हरलीन देओल की अनुपस्थिति में यह टीम की बल्लेबाजी का नेतृत्व करेंगे इन्होंने सीनियर वूमेन ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से 8 परियों में 240 रन बनाए हैं।

नॉर्थ जोन-वूमेन बनाम साउथ जोन-वूमेन फाइनल में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
परुणिका सिसोदियाNA2-3 विकेट
सहाना पवारNA1-2 विकेट

परुणिका सिसोदिया: इन्होंने पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लिए थेपिछले 5 T20 मैचों में यह 8 विकेट ले चुकी है इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

सहाना पवार: कर्नाटक की तरफ से सीनियर वूमेन ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं इन्होंने 9 मैच में 14 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

NZ-W vs SZ-W Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

साउथ जोन वूमेन के इस मैच में जितने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। नॉर्थ जोन वूमेन की प्रमुख खिलाड़ी जैसे की शेफाली वर्मा अमनजोत कौर और हरलीन देओल इस मैच में अनुपस्थित रहेगी। परुणिका सिसोदिया ने नॉर्थ जोन के तरफ से पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लिए थे इस मैच में विकेट निकाल सकती है।

साउथ जोन के तरफ से सहाना पवार और वृंदा दिनेश इस मैच में प्रमुख खिलाड़ी रहेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो साउथ जोन की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और इस मैच मेंजीत दर्ज कर सकती है।

नॉर्थ जोन-वूमेन बनाम साउथ जोन-वूमेन फाइनल में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

नॉर्थ जोन-वूमेन: श्वेता सेहरावत, तानिया भाटिया, नीना चौधरी, अमनदीप कौर, आयुषी सोनी, भारती रावल, नीतू सिंह, मन्नत कश्यप, परुणिका सिसोदिया, सोनी यादव, अनन्या शर्मा

साउथ जोन-वूमेन: वृंदा दिनेश, कमलिनी जी, निक्की प्रसाद, मड़ीवाला ममथा, संजना संजीव, आशा शोभना, मोनिका पटेल, शबनम शकील, अनीशा सुंदरेसन, सहाना पवार

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

साउथ जोन-वूमेन: निकी प्रसाद (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, कमलिनी जी, वृंदा दिनेश, युवाश्री के, आशा सोभना, चल्लुरु प्रथ्युषा, प्रणवी चंद्रा, सहाना पवार, सायाली अनिल लोंकर, मादिवाला ममता, सजना सजीवन, मोनिका पटेल, शबनम शकील, अनुषा सुंदरेशन

नॉर्थ जोन-वूमेन: हरलीन देओल (vc), शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, अमनजोत कौर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आराधना बिष्ट, नीना चौधरी, अमनदीप कौर, आयुषी सोनी, बवनदीप कौर, भारती रावल, दीया यादव, नीतू सिंह, शिवानी सिंह (विकेटकीपर), अनन्या शर्मा, कोमलप्रीत कौर, मन्नत कश्यप, मारिया नूरैन, परुनिका सिसोदिया, सोनी यादव, सुमन गुलिया

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

Senior Women's T20 League Senior Women's Inter Zonal T20 Trophy NZ-W vs SZ-W Match Prediction NZ-W vs SZ-W

यह मैच नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम सोविमा में 4 नवंबर को खेला जाएगा

पिच धीमी रहने वाली है गेंदबाजों को मदद मिलेगी।