NZ-W vs PAK-W 19th Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 18 Oct 2025, 08:58 AM | Updated - 18 Oct 2025, 09:00 AM

NZ-W vs PAK-W 19th Match Prediction
NZ-W vs PAK-W 19th Women's World Cup

NZ-W vs PAK-W 19th Match Prediction: न्यूजीलैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप का 18वां मैच आज कोलंबो में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड वूमेन का पिछला मैच रद्द रहा है और वह पांचवें स्थान पर है। दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंतिम स्थान पर है। पाकिस्तान वूमेन को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

न्यूजीलैंड वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड वूमेन ने 8 मैच जीते हैं और पाकिस्तान वूमेन ने 2 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: NZ-W vs PAK-W 19th Match Preview in Hindi: टूर्नामेंट से बाहर होने से बच पाएगी पाकिस्तान वूमेन? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हालिया प्रदर्शन:

न्यूजीलैंड वूमेन टीम ने टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश वूमेन के खिलाफ पहली जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड वूमेन ने अपने पिछले 5 में से 1 मैच जीता है दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन लगातार 4 मैच हार चुकी है।

न्यूजीलैंड वूमेन W L L L L
पाकिस्तान वूमेन L L L L W

NZ-W vs PAK-W 19th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

IND-W vs PAK-W
कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम

यह मैच कोलंबो श्रीलंका में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है। मिडिल ओवर में स्पिनर्स के लिए भी काफी मदद देखने को मिली है। बारिश के चलते वातावरण में नमी रहती है जिससे पिच थोड़ी धीमी नजर आई है। इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 8 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
10 Overs 47 Runs 36 Runs
20 Overs 84 Runs 83 Runs
30 Overs 128 Runs 126 Runs
40 Overs 186 Runs 185 Runs
50 Overs 264 Runs 238 Runs

टॉस जीतकर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 52% मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल नजर आई है।

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सोफी डिवाइन 63(85), 85(98), 111(112) 80-100 रन
ब्रुक हॉलिडे 69(104), 45(37), 28(38) 40-50 रन

सोफी डिवाइन: न्यूजीलैंड वूमेन टीम की कप्तान है इन्होंने अभी तक 3 मैच में 259 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

ब्रुक हॉलिडे: न्यूजीलैंड वूमेन की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। इन्होंने 3 मैच में 142 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
फातिमा सना 4-27, 2-49, 2-38 2-3 विकेट
जेस केर 0-34, 3-21, 1-41 1-2 विकेट

फातिमा सना: पाकिस्तान वूमेन टीम की प्रमुख गेंदबाज है यह अभी तक 4 मैच में 9 विकेट ले चुकी है। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

जेस केर: न्यूजीलैंड वूमेन टीम की अनुभवी गेंदबाज है इन्होंने अभी तक 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं। यह भी 1 से 2 विकेट ले सकती है।

NZ-W vs PAK-W 19th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

न्यूजीलैंड वूमेन टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन,ली ताहुहू अच्छी फार्म में है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मिडिल ऑर्डर में अमेलिया केर,ब्रुक हॉलिडे भी अच्छा साथ निभा रही है। दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन टीम की बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ पाकिस्तान मैच जीत सकती थी लेकिन यह मैच बारिश की वजह से स्थगित करना पड़ा। पाकिस्तान वूमेन को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करना होगा।

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

न्यूजीलैंड वूमेन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ब्री इलिंग, ईडन कार्सन

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

न्यूजीलैंड वूमेन: ली ताहुहू, मैडी ग्रीन, सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, रोज़मेरी मैयर, जेस केर, ब्री इलिंग, ब्रुक हॉलिडे, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, पोली इंग्लिस (विकेट कीपर), बेला जेम्स (विकेट कीपर)

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, डायना बेग, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सैयदा-अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, सदफ शम्स, नतालिया परवेज, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, रमीन शमीम, एमान फातिमा, शवाल जुल्फिकार, शावाल जुल्फिकार, वहीदा अख्तर, एयमान फातिमा

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।