NZ-W vs BAN-W 11th Match Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, बल्ले और गेंद से कौन करेगा कमाल? पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Published - 09 Oct 2025, 03:15 PM

NZ-W vs BAN-W 11th Match Prediction
NZ-W vs BAN-W Match 11 ICC Women's World Cup

NZ-W vs BAN-W 11th Match Prediction: न्यूजीलैंड वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप का 11वां मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट में शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है और सातवें स्थान पर है। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन को भी इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड वूमेन को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

न्यूजीलैंड वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 2 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड वूमेन दोनों मैचों में विजेता रही है।

यह भी पढ़े: NZ-W vs BAN-W 11th Match Preview in Hindi: न्यूजीलैंड वूमेन के लिए करो या मरो की स्थिति, बांग्लादेश दे सकती है कड़ी टक्कर, यहां देखें पूरी रिपोर्ट

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हालिया प्रदर्शन:

न्यूजीलैंड वूमेन की हालिया फॉर्म काफी खराब है। एकदिवसीय फॉर्मेट में न्यूजीलैंड वूमेन लगातार 4 मैच हार चुकी है। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन टीम ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड वूमेन LLLLW
बांग्लादेश वूमेन WWLLW

NZ-W vs BAN-W 11th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

न्यूजीलैंड वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक खेले गए मैचों में लॉ-स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। स्पिनर्स ने काफी ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस मैच में भी स्पिनर्स हावी रह सकती हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs37 Runs44 Runs
20 Overs75 Runs82 Runs
30 Overs118 Runs126 Runs
40 Overs165 Runs152 Runs
50 Overs178 Runs168 Runs

टॉस जीतकर पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 75% मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सोफी डिवाइन85(98), 111(112), 54(54)40-50 रन
शोभना मोस्टोरी60(108), 24(19)80-100 रन

सोफी डिवाइन: यह अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। पिछले मैच में भी इन्होंने 85 रन बनाए हैं। यह इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

शोभना मोस्टोरी: बांग्लादेश वूमेन के तरफ से पिछले मैच में इन्होंने अर्धशतक लगाया है। इस धीमी पिच पर इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकती हैं।

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
अमेलिया केर2-62, 2-54, 0-412-3 विकेट
मारुफा अख्तर2-31, 2-49, 2-81-2 विकेट

अमेलिया केर: न्यूजीलैंड वूमेन टीम की सबसे प्रमुख ऑलराउंडर है। पिछले मैच में भी इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी 30-40 रन और 2 से 3 विकेट भी निकाल सकती हैं।

मारुफा अख्तर: बांग्लादेश वूमेन के तरफ से लगातार विकेट लेने वाली गेंदबाज है। पिछले 3 मैच में 6 विकेट ले चुकी हैं। इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

NZ-W vs BAN-W 11th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसी मैदान पर बांग्लादेश वूमेन ने अपना पिछला मैच खेला है। बांग्लादेश वूमेन टीम की गेंदबाज टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन बल्लेबाजों का साथ ना मिलने की वजह से टीम को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड वूमेन के तरफ से भी कप्तान सोफी डिवाइन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज कुछ बड़ा योगदान नहीं कर पाई है। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। न्यूजीलैंड वूमेन इस मैच में अपनी अनुभवी खिलाड़ियों के चलते आगे है।

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

न्यूजीलैंड वूमेन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, ब्री इलिंग

बांग्लादेश वूमेन: रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्टोरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, शंजीदा अख्तर मेघला

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

न्यूजीलैंड वूमेन: ली ताहुहू, मैडी ग्रीन, सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, रोज़मेरी मैयर, जेस केर, ब्री इलिंग, ब्रुक हॉलिडे, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, पोली इंग्लिस (विकेट कीपर), बेला जेम्स (विकेट कीपर)

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर)(कप्तान), फरगना हक, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, फरिहा इस्लाम, रूबिया-हैदर झिलिक, शर्मिन अख्तर, शंजीदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), निशिता अख्तर निशी, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम, जन्नतुल फर्दुस

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ICC Women's World Cup NZ-W vs BAN-W NZ-W vs BAN-W 11th Match Prediction

यह मैच एक धीमी पिच पर खेला जाएगा। इस मैच में पहली पारी में स्कोर 180-200 रन तक रह सकता है।

न्यूजीलैंड वूमेन दोनों मैच हारकर सातवें स्थान पर है। बांग्लादेश वूमेन एक मैच जीतकर चौथे स्थान पर है।

अमेलिया केर,मारुफा अख्तर और सोफी डिवाइन इस मैच में प्रमुख खिलाड़ी रहेगी।