NZ vs WI: वेस्टइंडीज के मैच ड्रॉ करवाने से बदला WTC पॉइंट्स टेबल, अब ये 2 टीमें कर रही फाइनल के लिए क्वालीफाई
Published - 06 Dec 2025, 07:05 PM | Updated - 06 Dec 2025, 07:06 PM
Table of Contents
वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड (NZ vs WI) की टीम के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ में आया, लेकिन वेस्टइंडीज ने जिस तरीके की फाइट बैक दिखाई है उसने एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जिंदा कर दिया है।
वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड (NZ vs WI) की टीम के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। अब यह दो टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल सकती है।
NZ vs WI: टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद बदला WTC का पॉइंट टेबल
वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड (NZ vs WI) की टीम के बीच क्राइसचर्च के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और एक ऐसे मैच को ड्रॉ कराया जहां पर वेस्टइंडीज की हर साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। जस्टिन ग्रीव्स की शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा समीकरण बदल गया है।
यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम हुआ फिक्स, कोच गंभीर के 2 लाडलों के पास रहेगी कमान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (NZ vs WI) की टीम के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा बदलाव हो गया है। अंक तालिका में इस वक्त नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसने 4 मैच खेले हैं चारों जीते हैं, 48 अंकों के साथ 100 पॉइंट टीम के पास है। इसके बाद अगर दूसरे स्थान पर बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसने चार मैच खेले हैं और 75 पॉइंट हैं, वहीं अगर तीसरे अंक पर टीम की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम ने जिसने दो मैच खेले हैं, एक जीते हैं और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक टीम के हैं। 66.67 पॉइंट टीम के पास है।

अगर चौथे नंबर की टीम की बात की जाए तो चौथे पर पाकिस्तान की टीम है जिसने दो टेस्ट खेले हैं एक जीते हैं और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पांचवें नंबर पर भारत की टीम है जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट की सीरीज हारी है। भारतीय टीम ने 9 टेस्ट खेले हैं 4 जीते हैं और चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस वक्त कुल 52 पॉइंट है।
इसके बाद छठवें नंबर पर इंग्लैंड, सातवें पर न्यूजीलैंड , 8 पर बांग्लादेश और 9वे पर वेस्टइंडीज की टीम है। इन दोनों टीमों के फाइनल खेलने के चांस बढ़ रहे हैं।
यह दो टीमें खेल सकती हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (NZ vs WI) की टीम के बीच ड्रॉ टेस्ट मैच के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका यह दो ऐसी टीम है जो एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल सकती है, क्योंकि दोनों टीमें इस वक्त पहले और दूसरे स्थान पर है और जिस तरीके से दोनों टीमें क्रिकेट खेल रही हैं एक बार फिर से फाइनल में भिड़ती हुई नजर आ सकती है।
Tagged:
WTC Points Table New Zealand cricket team west indies cricket team WI vs NZऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।