NZ vs WI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया ऐतिहासिक कारनामा, चौथी पारी में 981 बॉल खेल मैच करवा दिया ड्रॉ, ये 3 बल्ल्लेबाज चमके

Published - 06 Dec 2025, 12:30 PM | Updated - 06 Dec 2025, 12:33 PM

NZ Vs WI

NZ vs WI : क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए पहले टेस्ट (NZ vs WI) में वेस्टइंडीज ने ऐसा धैर्य और जज्बा दिखाया, जिसकी मिसाल टेस्ट क्रिकेट में कम ही देखने को मिलती है। दूसरी पारी में 531 रन जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 981 गेंदों का सामना किया और मुकाबले को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया।

शुरुआती झटकों के बाद स्थिति बेहद कठिन थी, लेकिन जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप और केमार रोच की दृढ़ बल्लेबाजी ने मैच का पूरा हाल बदल दिया। यह प्रदर्शन वेस्टइंडीज की जिजीविषा और टेस्ट क्रिकेट में उनकी गहरी समझ को दर्शाता है।

जस्टिन ग्रीव्स ने जड़ा पहला दोहरा शतक

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी (NZ vs WI) का सबसे बड़ा आकर्षण जस्टिन ग्रीव्स की 202* रनों की शानदार पारी रही। 388 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अपनी तकनीक, धैर्य और शांति से सबका दिल जीत लिया। न्यूजीलैंड की तेज और सटीक गेंदबाजी के सामने ग्रीव्स ने खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला।

पहले शाई होप के साथ 196 रन की साझेदारी और फिर केमार रोच के साथ 180 रन की नाबाद साझेदारी ने पारी को मजबूती दी। कठिन परिस्थितियों में आया यह दोहरा शतक उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुआ।

शाई होप ने संकट की घड़ी में टिककर खेला

जब टीम शुरुआत में सिर्फ 72 रन पर चार विकेट खो चुकी थी, तब शाई होप ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 234 गेंदों पर 140 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को स्थिरता दी। होप ने रन तो बनाए ही, साथ ही उन्होंने ग्रीव्स को भी बड़ी साझेदारी के लिए मंच उपलब्ध कराया।

दोनों ने मिलकर 63.4 ओवर तक बल्लेबाजी की और मैच को उस दिशा से वापस खींच लाए जहाँ से वापसी मुश्किल मानी जा रही थी। पांचवें दिन (NZ vs WI) उनके आउट होने तक वेस्टइंडीज मैच में मजबूती से जमी हुई थी।

केमार रोच ने बल्ले से निभाई अहम भूमिका

केमार रोच आम तौर पर अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस टेस्ट में उनके बल्ले ने पूरी कहानी बदल दी। आठवें नंबर पर उतरकर उन्होंने 233 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए।

यह उनके करियर का पहला अर्धशतक था और बेहद परिस्थिति-सापेक्ष भी। रोच ने ग्रीव्स के साथ लंबी साझेदारी निभाई और न्यूज़ीलैंड (NZ vs WI) को लगातार दबाव में रखा। उनकी यह जुझारू पारी मैच को बचाने में निर्णायक रही।

NZ vs WI : मैच की दिशा बदली, चौथी पारी बनी चर्चा का विषय

न्यूजीलैंड (NZ vs WI) ने पहली पारी में 231 और दूसरी पारी में 466 रन बनाकर पारी घोषित की और मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। वेस्टइंडीज पहली पारी में 167 रन पर सिमटकर पिछड़ चुकी थी।

इसके बाद 531 रन का लक्ष्य बेहद कठिन माना जा रहा था। लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाजों ने 163.3 ओवर तक टिककर 457 रन बनाए और मैच को ड्रॉ करवा दिया।

ये भी पढ़े : टीम इंडिया के 2 स्टार क्रिकेटरों को बुढ़ापे में फूटी जवानी, अपने देश से संन्यास का ऐलान कर UAE के लिए कर लिया डेब्यू

CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

जस्टिन ग्रीव्स

ड्रॉ