NZ vs WI 3rd ODI Prediction in Hindi: तीसरे वनडे में कितने बनेंगे रन, कौन करेंगे बल्ले और गेंद से कमाल? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 21 Nov 2025, 05:09 PM | Updated - 21 Nov 2025, 05:11 PM

NZ vs WI 3rd ODI Prediction
NZ vs WI 3rd ODI 2025

NZ vs WI 3rd ODI Prediction: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच शेल्डन पार्क हैमिल्टन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। इस तीसरे मैच में वेस्टइंडीज क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

NZ vs WI तीसरे वनडे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज तीसरा वनडे

  • स्टेडियम:शेल्डन पार्क हैमिल्टन

  • मैच की तारीख: 22 नवंबर 2025

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Sony LIV, FAN CODE पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 10 मैच):

मैचन्यूजीलैंड ने जीतेवेस्टइंडीज ने जीतेड्रॉ/टाई
10910

यह भी पढ़ें: NZ vs WI 2nd ODI Prediction in Hindi: दूसरे वनडे में कितने बनेंगे रन, कौन करेंगे बल्ले और गेंद से कमाल? जानें पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

न्यूजीलैंड टीम ने एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार 5 मैच जीते हैं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने पिछले 5 में से 1 मैच जीता हैं।

न्यूजीलैंड WWWWW
वेस्टइंडीज LLLWL

शेल्डन पार्क हैमिल्टन में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे शेल्डन पार्क हैमिल्टन में खेला जाएगा। इस मैदान पर 30 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी में औसत स्कोर 243 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 214 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 7 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs3rd Inn3rd Inn
10 Overs49 Runs50 Runs
20 Overs96 Runs105 Runs
30 Overs155 Runs157 Runs
40 Overs189 Runs206 Runs
50 Overs251 Runs265 Runs

इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं

NZ vs WI 3rd ODI Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • डेवोन कॉनवे: न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने पिछले मैच में 90 रन बनाए हैं अभी तक यह श्रृंखला में 139 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

  • शाई होप: वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान है पिछले मैच में इन्होंने शतक लगाया है यह 146 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

NZ vs WI 3rd ODI Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • काइल जैमीसन: न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं इन्होंने पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • जेडेन सील्स: वेस्टइंडीज की तरफ से एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने अभी तक श्रृंखला में 4 विकेट लिए हैं यह भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

NZ vs WI 3rd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

न्यूजीलैंड टीम इस तीसरे और आखिरी मैच में भी विजेता रह सकती है। न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है वहीं वेस्टइंडीज टीम कप्तान शाई होप के ऊपर निर्भर करती है। पिछले मैच में भी शाई होप के बेहतरीन शतक के बावजूद भी वेस्टइंडीज बड़े टोटल तक पहुंचने में नाकामयाब रही।

NZ vs WI 3rd ODI संभावित प्लेइंग-XI:

न्यूजीलैंड: 1. डेवोन कॉनवे, 2. रचिन रविंद्र, 3. विल यंग, ​​4. मार्क चैपमैन, 5. टॉम लैथम, 6. माइकल ब्रेसवेल, 7. मिशेल सेंटनर (C), 8. काइल जैमीसन, 9. नाथन स्मिथ, 10. ब्लेयर टिकनर, 11. मैट हेनरी

वेस्टइंडीज: 1. जॉन कैम्पबेल, 2. एकीम ऑगस्टे, 3. कीसी कार्टी, 4. शाई होप (विकेट कीपर) (कप्तान), 5. शेरफेन रदरफोर्ड, 6. रोस्टन चेस, 7. जस्टिन ग्रीव्स, 8. रोमारियो शेफर्ड, 9. मैथ्यू फोर्ड, 10. शमर स्प्रिंगर, 11. जेडन सील्स

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान, एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, जोहान लेने, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।

Tagged:

NZ vs WI NZ vs WI 3rd ODI Prediction NZ vs WI 3rd ODI
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे शेल्डन पार्क हैमिल्टन में खेला जाएगा।

पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों की मददगार रहती है, लेकिन नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग मिल सकती है।

स्थिति सामान्य रही तो पहली पारी में 260–280 का स्कोर बन सकता है। अगर ओवरकास्ट कंडीशन हुई तो स्कोर थोड़ा कम रह सकता है।