NZ vs WI 2nd ODI Preview in Hindi: दूसरे वनडे में किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Published - 17 Nov 2025, 10:56 AM

NZ vs WI
NZ vs WI 2nd ODI 2025

NZ vs WI 2nd ODI, 2025 मैच डिटेल:

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 19 नवंबर को McLean Park, Napier, New Zealand में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 06:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network,Sony LIV & FAN CODE पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

NZ vs WI 2nd ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

न्यूजीलैंड टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में भी शानदार शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया है। इस मैच में न्यूजीलैंड के तरफ से डेरिल मिशेल ने कठिन समय पर 119 रन की शानदार पारी खेलकर कीवी टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे ने भी दूसरे छोर से उनका साथ दिया।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रयास किया लेकिन वेस्टइंडीज 7 रन से पीछे रह गई। शेरफेन रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज के तरफ से सर्वाधिक 55 रन बनाए और गेंदबाजी यूनिट से जेडन सील्स ने 3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड टीम के तरफ से काइल जैमीसन का स्पेल काफी शानदार रहा। वेस्टइंडीज टीम की कोशिश इस दूसरे मैच में श्रृंखला में वापसी करने के ऊपर रहेगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 10 मैच):

एकदिवसीय फॉर्मेट में भी न्यूजीलैंड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 10 मैचों में से 8 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
न्यूजीलैंड ने जीते 8
वेस्टइंडीज ने जीते 2
Tie0
NR0

मैक्लीन पार्क, नेपियर पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

दूसरे वनडे की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। इस मैच के दौरान तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है। ह्यूमिडिटी 70% तक रहने की उम्मीद है।

मैक्लीन पार्क, नेपियर की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 254 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 205 रन रहा है। उच्चतम स्कोर इस मैदान पर 373 रन है तथा न्यूनतम स्कोर 98 रन है। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर काफी मदद मिलती है। एक नजर क्रेक्स एप (CREX) पर उपलब्ध आंकड़ों पर ..

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 39%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत39%
पहली पारी का औसत स्कोर 254
दूसरी पारी का औसत स्कोर 205
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 115
तेज गेंदबाजों ने लिए (68%)78
स्पिनर्स ने लिए (32%)37

NZ vs WI 2nd ODI संभावित प्लेइंग 11:

न्यूजीलैंड: 1. डेवोन कॉनवे, 2. रचिन रविंद्र, 3. विल यंग, ​​4. डेरिल मिशेल, 5. टॉम लैथम, 6. माइकल ब्रेसवेल, 7. मिशेल सैंटनर (कप्तान), 8. काइल जैमीसन, 9. जैक फाउलकेस, 10. जैकब डफी, 11. मैट हेनरी

वेस्टइंडीज: 1. जॉन कैंपबेल, 2. एलिक अथानाज़, 3. कीसी कार्टी, 4. शाई होप (विकेट कीपर) (कप्तान), 5. शेरफेन रदरफोर्ड, 6. रोस्टन चेज़, 7. जस्टिन ग्रीव्स, 8. रोमारियो शेफर्ड, 9. मैथ्यू फोर्ड, 10. शमर स्प्रिंगर, 11. जेडन सील्स

NZ vs WI 2nd ODI, 2025 टॉप पिक्स:

PlayerRoleRunsWickets
डेरिल मिशेलBAT1190
डेवोन कॉनवेBAT490
शाई होपWK370
जेडन सील्सBOWL03
शेरफेन रदरफोर्डBAT550

NZ vs WI 2nd ODI, 2025: एक्सपर्ट एडवाइज:

न्यूजीलैंड टीम इस दूसरे मैच में भी विजेता रह सकती है। न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी यूनिट वेस्टइंडीज की तुलना में मजबूर नजर आई है। वेस्टइंडीज के गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड और जेडन सील्स ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजों के खराब शॉर्ट सिलेक्शन के वजह से वेस्टइंडीज टीम 7 रन से हार गई।

वेस्टइंडीज को इस मैच में अपने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम अच्छी बल्लेबाजी करती है तो एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना: 60%

वेस्टइंडीज के जीतने की संभावना: 40%

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान, एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, जोहान लेने, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।

Tagged:

New Zealand vs West Indies NZ vs WI NZ vs WI 2nd ODI
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

न्यूजीलैंड टीम पहला मैच जीत कर आगे है।

पिच बैटिंग के लिए मददगार रह सकती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।

मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, हल्के बादल हो सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना कम है।