NZ vs WI 2nd ODI Prediction in Hindi: दूसरे वनडे में कितने बनेंगे रन, कौन करेंगे बल्ले और गेंद से कमाल? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 18 Nov 2025, 04:04 PM | Updated - 18 Nov 2025, 04:05 PM

NZ vs WI 2nd ODI Prediction
NZ vs WI 2nd ODI 2025

NZ vs WI 2nd ODI Prediction: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा एकदिवसीय मैच मैक्लीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 7 रन से हराकर श्रृंखला में बढ़त बना ली है। तीन मैचों की इस श्रृंखला में न्यूजीलैंड की कोशिश श्रृंखला जीतने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 10 मैच):

मैचन्यूजीलैंड ने जीतेवेस्टइंडीज ने जीतेड्रॉ/टाई
10820

यह भी पढ़ें: NZ vs WI 2nd ODI Preview in Hindi: दूसरे वनडे में किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

न्यूजीलैंड टीम ने एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार पांच मैच जीते हैं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड WWWWW
वेस्टइंडीज LLWLW

मैक्लीन पार्क में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैक्लीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में तेज गेंदबाजों को मदद देखने को मिली है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 6 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs2nd Inn2nd Inn
10 Overs36 Runs46 Runs
20 Overs74 Runs88 Runs
30 Overs112 Runs139 Runs
40 Overs166 Runs197 Runs
50 Overs278 Runs300 Runs

इस मैदान पर पिछले पांच मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं

NZ vs WI 2nd ODI Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • ​​डेरिल मिशेल: इन्होंने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह बड़ी पारी खेल सकते हैं।

  • डेवन कॉनवे: न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज हैं इन्होंने पिछले मैच में 49 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह 40-50 रन कर सकते हैं।

NZ vs WI 2nd ODI Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • काइल जैमीसन: न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं इन्होंने पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • जेडेन सील्स: वेस्टइंडीज की तरफ से एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने भी पिछले मैच में 41 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। यह भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

NZ vs WI 2nd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच में एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी यूनिट वेस्टइंडीज से थोड़ा बेहतर है जिसके चलते इस मैच में भी न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

वेस्टइंडीज पिछले मैच में जीत की स्थिति में थी लेकिन बल्लेबाजों के गलत शॉट सिलेक्शन के वजह से टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में वेस्टइंडीज को अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

NZ vs WI 2nd ODI Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

न्यूजीलैंड: 1. डेवोन कॉनवे, 2. रचिन रविंद्र, 3. विल यंग, ​​4. डेरिल मिशेल, 5. टॉम लैथम, 6. माइकल ब्रेसवेल, 7. मिशेल सैंटनर (कप्तान), 8. काइल जैमीसन, 9. जैक फाउलकेस, 10. जैकब डफी, 11. मैट हेनरी

वेस्टइंडीज: 1. जॉन कैंपबेल, 2. एलिक अथानाज़, 3. कीसी कार्टी, 4. शाई होप (विकेट कीपर) (कप्तान), 5. शेरफेन रदरफोर्ड, 6. रोस्टन चेज़, 7. जस्टिन ग्रीव्स, 8. रोमारियो शेफर्ड, 9. मैथ्यू फोर्ड, 10. शमर स्प्रिंगर, 11. जेडन सील्स

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान, एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, जोहान लेने, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

NZ vs WI NZ vs WI 2nd ODI NZ vs WI 2nd ODI Prediction
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे 19 नवंबर को मैक्लीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, लेकिन नई गेंद से तेज़ गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।

फॉर्म, कंडीशंस और स्क्वाड डेप्थ को देखते हुए न्यूज़ीलैंड को हल्का फायदा हो सकता है।